श्वेता तिवारी ने बर्थडे तक में पति से नहीं कराई बेटे की मुलाकात तो छलका पिता का दर्द, एक्टर ने कही ये बात

Published : Nov 28, 2020, 09:03 PM IST

मुंबई। श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) लंबे समय से अपने दूसरे पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से अनबन के चलते अलग रह रही हैं। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर झगड़ा और मनमुटाव साफ देखने को मिलता है। यहां तक कि पति अभिनव से चल रहे झगड़े की वजह से श्वेता तिवारी ने बेटे रेयांश से उनकी मुलाकात भी बंद करा दी है। इस पर अभिनव का आरोप है कि श्वेता उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दे रही है और दोनों के बीच दूरी पैदा कर रही है। यहां तक कि रेयांश के बर्थडे पर भी श्वेता ने अभिनव से उनकी बात नहीं करवाई, जिससे खफा होकर अभिनव ने एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

PREV
111
श्वेता तिवारी ने बर्थडे तक में पति से नहीं कराई बेटे की मुलाकात तो छलका पिता का दर्द, एक्टर ने कही ये बात

श्वेता तिवारी पर अभिनव कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा है। बेटे रेयांश की एक फोटो शेयर करते हुए अभिनव ने लिखा- कम से कम आज उसके बर्थडे पर तो मिलाना चाहिए था। मेरे बर्थडे पर नहीं मिलवाया, दिवाली के दिन नहीं मिलाया। हे रब्बा तू ही मालिक।

211

बता दें कि श्वेता और अभिनव का बेटा रेयांश 27 नवंबर को 4 साल का हो गया है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रेयांश को बर्थडे विश किया। इसके साथ ही बेटे संग बिताए हुए कुछ खास पलों की फोटो शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, हैप्पी बर्थडे माय हार्ट। 

311

श्वेता तिवारी से अलग होने के बाद अभिनव कई बार बेटे से मिलने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन श्वेता उन्हें मिलने नहीं देतीं। चाहतीं। लंबे समय तक बेटे से दूर रहने के बाद अभिनव ने श्वेता पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो बेटे रेयांश को लेकर यूके जाना चाहती थी और उसका वीजा बनवाने के लिए श्वेता ने मेरे फर्जी साइन भी किए थे।

411

कुछ महीने पहले श्वेता तिवारी कोरोना संक्रमित हो गई थीं। बेटे की हेल्थ के चलते एक्ट्रेस ने रेयांश को कुछ दिनों के लिए अभिनव के घर भेज दिया था। अभिनव श्वेता की बिल्डिंग के पास ही एक फ्लैट में रहते हैं। कोरोना से रिकवर होने के बाद श्वेता बेटे को उसकी मर्जी के खिलाफ वापस ले आई थीं, जिसके बाद से ही अभिनव रेयांश से मिलने की गुहार लगा रहे हैं। 

511

इससे पहले अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम पर श्वेता के तीन वीडियो शेयर किए थे। एक वीडियो में श्वेता, अभिनव को अपने घर के अंदर न आने के लिए बोलती हुई दिखाई दे रही हैं। एक अन्य वीडियो में अभिनव और श्वेता के बेटे रेयांश श्वेता की गोद में बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनव ने लिखा- जिस दिन बेबी को मुझे थोड़ी देर के लिए मिलवाया और फिर गायब हो गई और मैं दरवाजे पर घंटी बजाता रहा।

611

कुछ दिनों पहले अभिनव ने मीडिया से भी बात की। उन्होंने खुलासा किया था कि श्वेता को मानहानि का नोटिस भेजा है। अगर श्वेता उनके नोटिस का जवाब नहीं देती हैं तो वह सोचेंगे कि आगे क्या करना है। उन्होंने यह भी कहा कि श्वेता इस तरह से मुझे एक गलत पिता दिखाने की कोशिश कर रही है। 

711

बता दें कि श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। 2016 में अभिनव और श्वेता के बेटे रेयांश का जन्म हुआ। दरअसल, अगस्त, 2019 में श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने अभिनव पर मारपीट, प्रताड़ित करने और बेटी पलक पर हाथ उठाने की शिकायत दर्ज करवाई थी।

811

अभिनव से अलग होने को लेकर श्वेता तिवारी ने कहा था कि वो अब घर में अकेली कमाने वाली हैं लेकिन इससे वो डिप्रेस नहीं हो सकतीं। श्वेता के मुताबिक, मेरे पास वक्त नहीं है कि अलगाव के बाद मैं चिंता में पडूं या फिर गम में डूबी रहूं। मेरी पर्सनल लाइफ मुश्किल दौर से गुजर रही है और इसका मुझे ही ख्याल रखना पड़ेगा। 

911

बता दें कि श्वेता की पहली शादी 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से हुई थी। 1999 में दोनों ने लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी।

1011

शुरुआती दिनों में तो श्वेता और राजा की शादीशुदा लाइफ अच्छे से चल रही थी। लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच प्रॉब्लम्स आने लगीं। ये परेशानियां श्वेता की बेटी पलक के जन्म (2000) के साथ ही शुरू हो गई थीं। श्वेता ने पलक को जन्म देने से बाद 2001 में 'कहीं किसी रोज' से टीवी डेब्यू किया। इसी दौरान उन्होंने राजा पर मारपीट के भी आरोप लगाए।

1111

आखिरकार राजा से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और वो सेपरेट रहने लगीं। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और साढ़े पांच साल के बाद आखिरकार 2012 में इनका तलाक हो गया।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories