Published : Sep 06, 2020, 05:13 PM ISTUpdated : Sep 11, 2020, 10:34 AM IST
मुंबई. दुनियाभर में कोरोना की वजह से लोग दहशत में है। रोज इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं। भारत में तो अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज-वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के घर की कुछ फोटोज सामने आई है। बता दें कि श्वेता अपने दोनों बच्चों के साथ मुंबई के कांदीवली इलाके में रहती है। वैसे, आपको बता दें कि श्वेता ने अपने शो मेरे डैड की दुल्हन की शूटिंग सुरू कर दी है। आइए, आपको दिखाते हैं अंदर से कैसा दिखता है श्वेता का ये आलीशान घर...
श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी। लेकिन अब वे साथ नहीं रहते हैं। इसलिए श्वेता अपनी बेटी पलक और बेटे रियांश के साथ इस शानदार अपार्टमेंट में रहती हैं।
211
उन्होंने अपने घर को बहुत ही सलीके से सजा रखा है। अपने घर में उन्होंने काफी वुडन वर्क करवा रखा है।
311
श्वेता ने घर के अंदर भी काफी सारे प्लांट्स लगा रखे है ताकि हरियाली बनी रहे।
411
उनके घर में कई सारे हैंडमेड लैम्प लगे हैं तो दीवारों को पेंटिंग्स से सजा रखा है।
511
उनके घर में बड़ा सा मैन हॉल है। इस हॉल में गोल्डन कलर का शानदार पार्टिशन लगा रखा है।
611
हॉल में एक बड़ी सी कांच की अलमीरा है, जिसमें उन्होंने अपने सारे अवॉर्ड्स सजाकर रखे हैं।
711
उन्होंने अपने बेडरूम का फर्नीचर बहुत ही सिम्पल रखा है। बेड के बगल में एक बड़ा सा लैम्प लगा रखा है।
811
21 साल की उम्र में वे पहली बार मां बनी थीं। बता दें कि पहले पति राजा चौधरी से श्वेता की एक बेटी है, जिसका नाम पलक है।
911
2007 में श्वेता ने राजा के साथ अपने 9 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया था। तलाक के करीब 6 साल बाद 2013 में उन्होंने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी।
1011
श्वेता को टीवी पर सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के रोल के लिए याद किया जाता है। वैसे उन्होंने 'नागिन', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'परवरिश और 'बालवीर' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है।
1111
श्वेता अपने बेटे रियांश के काफी करीब है और उसे एक पल भी अकेला छोड़ना पसंद नहीं करती।