जिस शो से 3 साल बाद वापसी कर रहीं श्वेता, शुरू होने के 4 दिन पहले ही फंसा कानूनी पचड़े में

मुंबई. श्वेता तिवारी और वरुण बडोला का अपकमिंग शो मेरे डैड की दुल्हन 11 नवंबर से शुरू होने वाला है। लेकिन शो ऑनएयर होने से पहले ही विवादों में फंस गया है। शो के प्रोड्यूसर्स के ख‍िलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में केस दर्ज किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस और पंजाबी फिल्मों की प्रोड्यूसर प्रीति सप्रू ने सीरियल के प्रोड्यूसर्स टोनी और दीया सिंह के ख‍िलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी फिल्म 'तेरी मेरी गल बन गई' पिता-बेटी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में बेटी अपने पिता की दूसरी शादी करवाती है। वहीं, अपकमिंग शो मेरे डैड की दुल्हन भी इसी कॉन्सेप्ट पर आधारित है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 8, 2019 5:58 PM / Updated: Nov 08 2019, 06:44 PM IST
15
जिस शो से 3 साल बाद वापसी कर रहीं श्वेता, शुरू होने के 4 दिन पहले ही फंसा कानूनी पचड़े में
'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का रोल प्ले कर फेमस हुईं श्वेता तिवारी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। श्वेता ने 19 साल की उम्र में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर राजा चौधरी से 1999 में लव मैरिज की थी। इस शादी का श्वेता की फैमिली ने काफी विरोध भी किया था लेकिन कपल ने फैमिली की परवाह न करते हुए ये शादी रचाई थी।
25
शुरुआती दिनों में श्वेता और राजा की शादीशुदा लाइफ अच्छे से चल रही थी। लेकिन कुछ टाइम बाद ही दोनों के बीच प्रॉब्लम्स आने लगीं। ये परेशानियां श्वेता की बेटी पलक के जन्म (2000) के साथ ही शुरू हो गई थीं। श्वेता ने पलक को जन्म देने से बाद 2001 में 'कहीं किसी रोज' से टीवी डेब्यू किया। इसी दौरान उन्होंने राजा पर मारपीट के भी आरोप लगाए।
35
आखिरकार राजा से परेशान होकर श्वेता ने 2007 में तलाक का केस फाइल कर दिया और वो सेपरेट रहने लगीं। तलाक की प्रोसेस काफी लंबी चली और साढ़े पांच साल के बाद आखिरकार 2012 में इनका तलाक हो गया।
45
श्वेता ने तीन साल डेटिंग करने के बाद 2013 में एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी। अभिनव और श्वेता का एक बेटा रेयांश है। श्वेता की दूसरी शादी भी खतरे में पड़ गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के खिलाफ पुलिस में कम्प्लेन दर्ज कराई था। श्वेता ने अभिनव के खिलाफ बेटी पलक तिवारी पर हाथ उठाने की शिकायत दर्ज की थी।
55
श्वेता ने 'नागिन', 'सजन रे झूठ मत बोलो', 'परवरिश, 'बालवीर' और 'बेगूसराय' जैसे सीरियल्स में भी काम किया है। श्वेता बिग बॉस सीजन-4 की विनर भी रह चुकी हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos