Bigg Boss Finale: सिद्धार्थ शुक्ला बने बिग बॉस सीजन 13 के विनर, आसिम रियाज रहे दूसरे नंबर पर
मुंबई। बिग बॉस के घर के एंग्री यंग मैन सिद्धार्थ शुक्ला ने आसिम रियाज को हराकर बिग बॉस सीजन 13 का खिताब अपने नाम कर लिया है। सिद्धार्थ शुक्ला उर्फ सिड ने बिग बॉस के घर में पहले दिन से ही अपना दबदबा बनाकर रखा था। अपने शानदार खेल की बदौलत उन्होंने बिग बॉस की ट्रॉफी जीत ली है। सिद्धार्थ को सीजन 13 का विनर बनने पर ट्रॉफी के साथ ही 50 लाख रुपए का कैश प्राइज भी दिया गया। बता दें कि बिग बॉस के घर में 140 दिन रहने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला को शो का विनर बनने का मौका मिला। इससे पहले सिद्धार्थ से जब सलमान ने पूछा था कि कौन जीतेगा तो सिद्धार्थ ने कहा था कि मुझे लगता है कि मैं रह जाऊं और बाकी शहनाज और आसिम चले जाएं।
Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2020 1:27 AM / Updated: Feb 16 2020, 01:30 PM IST
टॉप-3 से बाहर हुईं रश्मि देसाई : बिग बॉस 13 का फिनाले में सबसे बड़ा इवेक्शन तब हुआ, जब घर की सबसे बड़ी एंटरटेनर रश्मि देसाई बाहर हो गईं। रश्मि के बाहर होते ही उन्होंने सलमान से कहा- मैंने बिग बॉस के घर में अच्छा खासा वक्त बिताया है, मुझे नहीं लगता था कि मैं इतने लंबे तक चलूंगी। रश्मि ने कहा कि मुझे लगता है कि अब आसिम रियाज विनर बनेगा।
टॉप-2 से बाहर हुईं शहनाज : शहनाज गिल शो से बाहर हो गई हैं। जिसके बाद सलमान खान ने कहा कि बिग बॉस के इतिहास में शहनाज आप सबसे एंटरटेंनिंग कंटेस्टेंट रही हैं। शहनाज ने घर से बाहर जाते हु़ए कहा- ''बिग बॉस आपने मुझे बहुत बड़ा नाम दिया है आई लव यू''।
शहनाज ने कहा, अब सिद्धार्थ जीते वरना मैं रोऊंगी : बिग बॉस के घर से बाहर होने के बाद शहनाज गिल ने कहा कि अब वो चाहती हैं कि बिग बॉस का ये सीजन सिड जीतें वरना वो जोर-जोर से रोएंगी।
फिनाले तक पहुंचे थे 6 कंटेस्टेंट्स : 'बिग बॉस 13' के 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचे थे। सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, शहनाज कौर गिल, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और आरती सिंह। लेकिन विजेता की घोषणा होने से कुछ घंटे पहले ही 'बिग बॉस' की स्कीम की तहत पारस छाबड़ा ने 10 लाख रुपए लेकर शो छोड़ दिया। इसके बाद जब वोटिंग के आधार पर इविक्शन शुरू हुआ तो पहले आरती सिंह, फिर रश्मि देसाई और शहनाज कौर गिल रेस से बाहर हो गईं। आखिरी में बचे दो कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ और आसिम में से विनर की घोषणा की गई।
बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा सीजन : बिग बॉस की शुरुआत 29 सितंबर 2019 को 13 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी, जिसका फिनाले जनवरी में होना था। हालांकि, सीजन की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसे 5 सप्ताह और बढ़ा दिया गया था। 15 फरवरी को ग्रैंड फिनाले के दिन तक यह सीजन पूरे 140 दिन तक चला, जिसके चलते यह 'बिग बॉस' के इतिहास का अब तक का सबसे लंबा सीजन बन गया। इससे पहले 8वें सीजन को 28 दिन के लिए (हल्लाबोल नाम से) बढ़ाया गया था।
बिग बॉस सीजन 13 में रहे सबसे ज्यादा कंटेस्टेंट : पिछले 12 सीजन के मुकाबले इस बार कंटेस्टेंट्स की संख्या सबसे ज्यादा रही। पहले दिन एंटर हुए हाउसमेट्स और वाइल्ड कार्ड एंट्रीज मिलाकर कुल 22 कंटेस्टेंट्स इस सीजन में शामिल हुए।
सिद्धार्थ शुक्ला जहां विनर बने वहीं जम्मू-कश्मीर के कंटेस्टेंट आसिम रियाज रनर अप रहे।
बिग बॉस के घर में अपनी मां के साथ सिद्धार्थ शुक्ला।