भाग्यश्री-हिमालय दसानी
बता दें कि भाग्यश्री (Bhagyashree) और उनके पति हिमालय (Himalay Dassani) को 'स्मार्ट जोड़ी' के लिए सबसे ज्यादा फीस दी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भाग्यश्री-हिमालय हर एक एपिसोड के लिए 10 लाख रुपए बतौर फीस चार्ज कर रहे हैं। इससे पहले एक प्रोमो आया था, जिसमें शो के होस्ट मनीष पॉल पूछते हैं कि आपने कब तय किया कि आप फिल्में नहीं करेंगी। इस पर भाग्यश्री ने कहा- मैंने प्यार किया के बाद मुझे हिमालय से प्यार हो गया और मैंने फिल्मों से दूरी बनाने का फैसला कर लिया।