TV पर बार-बार 'सूर्यवंशम' देख परेशान हुआ शख्स, चैनल को पत्र लिखकर मांगा इन सवालों का जवाब

एंटरटेनमेंट डेस्क. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशम' (Sooryavansham) टीवी पर बार-बार आती है। खासकर सेट मैक्स पर फिल्म का बार-बार प्रसारण चर्चा का विषय बना रहता है। यहां तक कि इसके बार-बार रिपिटेशन से लोग इस कदर परेशान हो चुके हैं कि अब वे चैनल से इसके प्रसारण पर रोक लगाने की मांग तक करने लगे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया एक आवेदन पत्र वायरल हो रहा है, जो सेट मैक्स चैनल के नाम लिखा गया है। इसमें फिल्म का टेलीकास्ट रोकने की गुहार लगाई गई है। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए सेट मैक्स को भेजे गए इस लेटर में क्या लिखा गया है....

Gagan Gurjar | undefined | Published : Jan 18, 2023 6:28 PM
15
TV पर बार-बार 'सूर्यवंशम' देख परेशान हुआ शख्स, चैनल को पत्र लिखकर मांगा इन सवालों का जवाब

इस लेटर में लिखा गया है, "सविनय निवेदन है कि आपके चैनल को 'सूर्यवंशम' फीचर फिल्म के प्रसारण का ठेका प्राप्त हुआ है। आपकी कृपा से हम और हमारा परिवार हीरा ठाकुर और उनके परिवार (राधा, गौरी व अन्य) को अच्छे से जान चुके हैं। हम लोगों को सूर्यवंशम नामक फिल्म की एक्स्ट्रा डबिंग देख-देख कंठस्थ हो चुकी है।" 

25

इसी लेटर में लिखा है, "मैं आपके चैनल से ये जानना चाहता हूं कि आपका चैनल अब तक कितनी बार इस फिल्म का प्रसारण कर चुका है? भविष्य में  कितनी बार और इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा? यदि हमारी मानसिक स्थिति पे इसका विपरीत असर (पागलपन) आता है। तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। कृपया सूचना देना का कष्ट करें।"

35

बॉलीवुड के एक पॉपुलर पैपराजी के सोशल मीडिया पेज से इस लेटर को शेयर किया है, जिसे देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स यह लेटर भेजने वाले शख्स की सराहना कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "ये जरूरी था। इस आदमी को सलाम है।" 

Related Articles

45

एक अन्य यूजर ने लिखा है, "फाइनली किसी ने करेज दिखाया, वो भी पैसे खर्च करके लेटर लिखने का। इस 10 रुपए के लेटर की कीमत तुम क्या जानो सेट मैक्स। उम्मीद है कि लेटर को सीरियसली लिया जाए। धन्यवाद।" एक यूजर लिखा, "फाइनली किसी ने स्टैंड लिया।"

55

'सूर्यवंशम' 1999 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी। फिल्म का निर्देशन ई.वी.वी. सत्यनारायण ने किया था और इसमें अमिताभ बच्चन डबल रोल में थे। फिल्म में दिवंगत सौंदर्या लीड रोल में थीं। उनके अलावा अनुपम खेर, जयसुधा, रचना बनर्जी, कादर खान और मुकेश ऋषि की भी अहम भूमिका थी।

और पढ़ें...

प्रेग्नेंट हो गई थीं राखी सावंत, मिसकैरेज हो आया, एक्ट्रेस ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

'अबे साले!?' ओवरएक्टिंग करते SRK ने डायरेक्टर से कही थी यह बात, को-एक्टर का चौंकाने वाला खुलासा

अनुपम खेर ने जड़ा पत्रकार को थप्पड़, सलमान खान बोले- अच्छा मारा, खूब VIRAL हो रहा VIDEO

साउथ इंडियन एक्ट्रेस को नहीं मिली हिंदू मंदिर में एंट्री, दर्द बयां कर बोली- दुख होता है कि...

 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos