बिग बॉस के घर में श्रीजिता डे के साथ Gori Nagori ने की गंदी बात, अश्लील हरकत की वजह से आया गुस्सा

Published : Oct 16, 2022, 02:53 PM ISTUpdated : Oct 21, 2022, 02:08 PM IST

 एंटरटेनमेंट डेस्क, Sreejita Dey out of BB 16 made serious allegations Gori Nagori : बिग बॉस 16 ( Bigg Boss 16 ) का 15 अक्टूबर का एपिसोड काफी तनावपूर्ण रहा । शनिवार का वार एपिसोड में, सलमान खान ने घर में एंट्री की, इसके बाद बिग बॉस 16 के पहले एलिमिनेशन का ऐलान किया । उतरन फेम श्रीजिता डे को टीवी रियलिटी शो से बाहर कर दिया गया है । गौरी नागोरी के साथ उनके बड़े विवाद ने सुर्खियां बटोरीं थी, वहीं इस लड़ाई की उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है । श्रीजिता ने उन्हें 'standard less' और 'gavar' कहा था, जिसके कारण उन्हें नॉमिनेट किया गया था । 

PREV
16
बिग बॉस के घर में श्रीजिता डे  के साथ Gori Nagori ने की गंदी बात, अश्लील हरकत की वजह से आया गुस्सा

श्रीजिता डे ने बिग बॉस 16 में अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया है। वहीं उन्होंने गौरी नागोरी पर कई आरोप लगाए हैं।  IndiaToday के साथ एक इंटरव्यु के दौरान उन्होंने कई खुलासे ंकिए हैं। 

26

बिग बॉस 16 से बेदखल  होने पर उन्होंने कहा कि मैं इससे  निराश हूं ! मुझे क्या घर वालों को भी इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। एलिमिनेशन से पहले घर में सभी मुझसे कह रहे थे कि यह पॉसिबिल ही नहीं है कि मैं बेघर हो जाऊं। इसलिए सभी हैरान रह गए। मुझे बेहद सदमा लगा। अब जब मैं बाहर हूं, और अपने बारे में बहुत कई सारे ट्वीट देख रहीं हूं, तो मैं समझ सकता हूं कि दर्शक भी मेरे एलीमिनिशन से हैरान और निराश हैं।

36

श्रीजिता ने कहा कि ये सफर बेहद खूबसूरत रहा है । मैं बिग बॉस की बहुत ग्रेटफुल हूं। घर में अपने छोटे से सफर में मैंने बहुत से सबक सीखे हैं। बहुत सारी खूबसूरत यादें हैं जो मैंने अपने आसपास के लोगों के साथ बनाई हैं जिन्हें मैं अपने साथ घर वापस ले जा रही हूं।

46

श्रीजिता ने बताया कि हम सब रसोई मे थे, जहां ये सीन हुआ । वह उस दिन बिल्कुल भी समझदार वाली बातें नहीं कर रही थी । उसमें अहम साफ झलक रहा था।  जब मैं घर में खाना परोस रहा था तो उसने मुझे और सुंबुल (तौकीर) के बीच आ गई, वहां रखे तौलिये से हाथ पोंछना चाहा। मैंने उस पर रिएक्ट किया।   वह कहीं और अपना हाथ पोंछ सकती थी। मैंने उस ड्रॉज को बंद कर दिया जहां से वह तौलिया ले रही थी। 

56

इस दौरान गोरी ने हमारी ओर बहुत ही अश्लील इशारे भी किए जो हम समझ नहीं पाए। उसने मेरे बम पर पर थप्पड़ मारा, अपने बम से मुझे धक्का दिया और अपनी जीभ बाहर निकाल ली। हम दोनों हैरान और परेशान थे।

Recommended Stories