बिग बॉस 16 से बेदखल होने पर उन्होंने कहा कि मैं इससे निराश हूं ! मुझे क्या घर वालों को भी इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। एलिमिनेशन से पहले घर में सभी मुझसे कह रहे थे कि यह पॉसिबिल ही नहीं है कि मैं बेघर हो जाऊं। इसलिए सभी हैरान रह गए। मुझे बेहद सदमा लगा। अब जब मैं बाहर हूं, और अपने बारे में बहुत कई सारे ट्वीट देख रहीं हूं, तो मैं समझ सकता हूं कि दर्शक भी मेरे एलीमिनिशन से हैरान और निराश हैं।