कभी सिगरेट को लेकर कपिल से झगड़ी तो कभी हो गईं बेरोजगार, ऐसी है 'द कपिल शर्मा शो' की भूरी की जिंदगी

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में भूरी का रोल कर सबको गुदगुदाने वाली सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) 34 साल की हो गई हैं। 24 जून 1988 को लखनऊ में जन्मी सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा की अच्छी दोस्त हैं। दोनों के बीच का मजाक दर्शकों का खूब मंनोरंजन करता है। लेकिन क्या आपको पता है कि एक बार सुमोना की एक आदत की वजह से कपिल से उनका विवाद हो गया था। नीचे की स्लाइड्स में जानिए आखिर क्यों हुआ था कपिल और सुमोना का झगड़ा, साथ ही जानिए सुमोना की जिंदगी से जुड़े रोचक फैक्ट्स...

Gagan Gurjar | / Updated: Jun 24 2022, 06:30 AM IST
17
कभी सिगरेट को लेकर कपिल से झगड़ी तो कभी हो गईं बेरोजगार, ऐसी है 'द कपिल शर्मा शो' की भूरी की जिंदगी

दरअसल, सुमोना चक्रवर्ती को सिगरेट पीने की लत लगी हुई थी। कई बार कपिल भी उन्हें सेट पर सिगरेट का कश लेते हुए पकड़ चुके थे और वे उन्हें फटकार भी लगा चुके थे। लेकिन सुमोना को कपिल की रोकाटोकी इतनी बुरी लगती थी कि एक बार वे उनसे झगड़ भी पड़ी थीं। हालांकि, बाद में दोनों ने आपस में सुलह कर ली थी।

27

सुमोना चक्रवर्ती अब सिगरेट नहीं पीती हैं। वे लगभग 6 साल पहले इस बुरी आदत को छोड़ चुकी हैं। सुमोना ने 2020 में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने तब कहा था कि 4 साल पहले एक दोस्त की पार्टी में उन्होंने सिगरेट छोड़ने का फैसला लिया था। सुमोना के मुताबिक़, उनके लिए यह निर्णय मुश्किल था। लेकिन आज की तारीख में उन्हें स्मोकिंग से इस कदर एलर्जी हो गई है कि जहां कोई सिगरेट/बीड़ी पी रहा हो, वहां वे खड़ी भी नहीं हो सकतीं।

37

सुमोना उस वक्त महज 11 साल की थीं, जब उन्होंने फिल्मों में एंट्री ली थी। यह फिल्म थी आमिर खान, मनीषा कोइराला और अनिल कपूर स्टारर 'मन'। उनका सक्सेसफुल करियर रहा है, लेकिन आज उनके पास सिर्फ 'द कपिल शर्मा शो' के अलावा कोई और प्रोजेक्ट नहीं है।

47

दो साल पहले यह आलम था कि सुमोना के पास कोई काम नहीं था। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए काम की गुहार लगाई थी। उन्होंने 2020 में अपनी एक पोस्ट में लिखा था कि लंबे समय से उनके पास कोई काम नहीं है। एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि लोगों को उनके बारे में ग़लतफ़हमी है कि वे मोटी फीस चार्ज करती हैं और यही वजह है कि उन्हें काम मिलने में दिक्कत आ रही है। एक्ट्रेस ने काम न मिलने की एक वजह यह भी बताई थी कि पार्टियों में न जाने की वजह से उनके संपर्क अच्छे नहीं बन पाते हैं।

57

सुमोना एंडोमेट्रियोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। उन्होंने इस बारे में पिछले साल सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी थी। उनका कहना है कि पिछले 11 साल से उन्हें यह बीमारी है और इसकी वजह से उनके गर्भाशय में दर्द रहता है। सुमोना ने यह भी बताया था कि इस बीमारी से निजात पाने का एकमात्र तरीका अच्छा खानपान, व्यायाम और तनाव मुक्त लाइफस्टाइल जीना है।

67

बात टीवी की करें तो सुमोना ने सीरियल 'कसम से' उन्होंने छोटे पर्दे पर कदम रखा था। हालांकि, उन्हें पहचान 'बड़े अच्छे लगते हैं' के पहले सीजन में राम कपूर की बहन का किरदार निभाकर मिली थी।

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos