इससे पहले सुनील लहरी ने वनवास का एक और किस्सा सुनाते हुए बताया था कि जब हम लोग (राम, सीता और लक्ष्मण) वनवास वाला सीक्वेंस शूट कर रहे थे तो उस दौरान मैं कुर्सी लगाकर बैठा हुआ था। ये पूरा सीन जंगल में ही शूट हो रहा था। इसी बीच अचानक मैंने महसूस किया कि कोई चीज रेंगती हुई मुझ पर चढ़ रही है। मुझे लगा शायद कोई कीड़ा वगैरह होगा तो मैंने हाथ से उसे पकड़ा और जब बाहर निकाला तो देखा कि वो एक छोटा-सा सांप था। सुनील ने कहा, वो तो अच्छा था कि सांप छोटा था, अगर बड़ा होता तो पता नहीं क्या होता। वैसे वहां पर इस तरह के सांप अक्सर निकलते रहते थे।