एपिसोड के दौरान मनी के पिता सलीम ने अपने घर के हालात के बारे में बताया। उनके मुताबिक़, वे बुरी तरह कर्ज में डूबे हुए हैं। वे अपने बच्चों की सही से परवरिश तक नहीं दे पा रहे हैं। वे जिस घर में रहते हैं, उसमें से जगह-जगह से बरसात का पानी टपकता है। यहां तक कि मनी जिस कमरे में सोता है, उसकी छत से भी पानी रिसता है।