वीडियो में सुरभि की हालत देख लोग उनकी चिंता कर रहे हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "चोट तो नहीं लगी न?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मुझे लगा तुम ऐसा नहीं करोगी, क्योंकि इससे चोट लग जाती है। लेकिन तुमने कर लिया। तुम ठीक हो न?" एक यूजर ने लिखा है, 'लेकिन इतनी जोर से जंप क्यों किया आपने। चोट तो नहीं लग गई।" एक यूजर न लिखा, "प्लीज ऐसा कुछ काम मत कीजिए, जिससे आपको चोट लग सकती है।" एक यूजर का कमेंट है, "प्लीज अपना ख्याल रखिए।"