'मैं 19-20 साल की उस कमरे में अकेली ही थी, जब...', अंकिता लोखंडे ने खोला बॉलीवुड का काला-चिट्ठा

एंटरटेनमेंट डेस्क.दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की एक्स-गर्लफ्रेंड और उन्ही के साथ टीवी सीरियल  'पवित्र रिश्ता' से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने एक बातचीत में ग्लैमर इंडस्ट्री का काला चिट्ठा खोला था। उनकी मानें तो वे एक बार नहीं, बल्कि दो बार कास्टिंग काउच का अनुभव कर चुकी हैं। 37 साल की अंकिता ने एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट से बातचीत में इस बारे में विस्तार से बात की थी और उनका वह पुराना इंटरव्यू अब वायरल हो रहा है। पढ़िए कैसे दो बार कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बचीं अंकिता लोखंडे...

Gagan Gurjar | undefined | Published : Sep 22, 2022 4:44 PM
17
'मैं 19-20 साल की उस कमरे में अकेली ही थी, जब...', अंकिता लोखंडे ने खोला बॉलीवुड का काला-चिट्ठा

अंकिता के मुताबिक़, जब वे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में नई-नई थीं, तब उनसे रोल के बदले में कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था। हालांकि, उन्होंने इसे लेकर करारा जवाब दिया था। 

27

बकौल अंकिता, "मैं बहुत स्मार्ट थी। कमरे में मैं अकेली थी और उस वक्त मेरी उम्र 19 या 20 साल रही होगी। मैंने उनसे (कास्टिंग डायरेक्टर) पूछा कि तुम्हारे प्रोड्यूसर किस तरह का कॉम्प्रोमाइज चाहते हैं? क्या मुझे उनके साथ पार्टियों या डिनर के लिए जाना होगा? और जैसे ही उसने मुझे इस बारे में कहा, मैंने उसकी बैंड बजा दी।"

37

अंकिता आगे बताती हैं, "मैंने उनसे कहा मुझे लगता है कि तुम्हारे प्रोड्यूसर को उनके साथ काम करने के लिए टैलेंटेड लड़की नहीं, बल्कि  साथ सोने के लिए एक लड़की चाहिए। इसके बाद मैं वहां से चली गई। बाद में उसने मुझसे माफ़ी मांगी और कहा कि वह मुझे उनकी फिल्म में लेने की कोशिश करेगा। लेकिन मैंने कहा कि अगर तुम कोशिश करते हो और मुझे फिल्म में ले भी लेते हो, तब भी मैं तुम्हारी फिल्म में काम करने में इंट्रेस्टेड नहीं हूं।"
 

Related Articles

47

अंकिता की मानें तो यह सिर्फ एक बार नहीं हुआ था, बल्कि जब वे फिल्मों में आने की कोशिश कर रही थीं, तब उन्हें एक बार और इसी तरह का अनुभव झेलना पड़ा था। उनके मुताबिक़, एक बड़े एक्टर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी।

57

वे कहती हैं, "जब मैं फिल्मों में दोबारा आई, मैंने फिर से वही अनुभव किया। नाम नहीं लेना चाहूंगी, लेकिन वह बहुत बड़ा एक्टर है। मैंने उससे सिर्फ हाथ मिलाया और मुझे वैसी ही फीलिंग आने लगी थी। मैंने तुरंत अपना हाथ छुड़ाया और वहां से चली गई। मैं जान चुकी थी कि अब मेरा यहां नहीं होगा। क्योंकि यह लेने और देने की प्रोसेस है। मैं समझ चुकी थी और वहां से चली गई थी। क्योंकि यह मेरे लिए नहीं था।"

67

अंकिता के करियर की बात करें तो 'पवित्र रिश्ता' के अलावा वे  'एक थी नायिका' जैसे फिक्शन और 'स्मार्ट जोड़ी' जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। वे पति विक्की जैन के साथ स्मार्ट जोड़ी की विजेता रही हैं।

77
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos