अंतरा ने घटना के बारे में बताते हुए एक बातचीत में कहा था कि चोरों के पास बंदूक थी और उनके मन में केवल अपनी मां को बचाने का विचार था। उन्होंने बेडरूम में जाकर अपने पिता और पुलिस को मदद के लिए बुलाया। फिर अपने कमरे की खिड़की से बिल्डिंग के चौकीदार को आवाज लगाई। चौकीदार और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी मां को गुंडों से बचा लिया।अंतरा की मानें तो यह घटनाक्रम 10 मिनट का था, लेकिन इसने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी।