तस्वीर शेयर करते हुए निकिता शर्मा ने प्यार कैप्शन लिखा,'मिसेज से मिसेज तक का सफर, महादेव के आशीर्वाद से नए जीवन की शुरुआत। त्रियुगीनारायण मंदिर में हुई शादी जहां धनंजय अग्निकुंड में भगवान महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, हर हर महादेव। रोहनदीप सिंह के साथ हमेशा के लिए साथ रहने का वादा।'