एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल यानी 2022 में जहां बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों की बुरा हाल रहा वहीं, स्मॉल स्क्रीन यानी टीवी सीरियलों की स्थिति अच्छी नहीं रही। इस साल टीवी पर कई नए सीरियल शुरू हुए, हालांकि, इनमें से कुछ की काफी बुरी गत हुई। कई सीरियलों को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया और इसी वजह से मेकर्स को कुछ सीरियलों को ऑफ एयर करने फैसला लेना पड़ा। कुछ सीरियल 6 महीने तो कुछ 8 महीने के अंदर ही बंद हो गए। आपको बता दें कि टीवी सीरियल यशोमती मैय्या के नंदलाला (Yashomati Maiya Ke Nandlala) दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पाया और मेकर्स को इसे 6 महीने के अंदर ही बंद करना पड़ा। इसी तरह मोसे छल की जाए (Mose Chhal Kiye Jaaye) शो की कहानी भी लोगों को इम्प्रेस नहीं कर पाई और ये सीरियल 6 महीने के अंदर ऑफ एयर हो गया। आज आपको इस पैकेज में ऐसे टीवी सीरियलों के बहारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें कम समय में ही मेकर्स को मजबूरी के कारण ऑफ एयर करना पड़ा, पढ़ें नीचे...