ख़बरों की मानें परितोष और मीनाक्षी की शादी की रस्में दून के किमाड़ी स्थित अतरक्षिया रिजॉर्ट में हो रही है, जहां टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से उनके खास दोस्त पहुंचे हैं। जो सेलेब्स इस शादी में शामिल नहीं हो पाए हैं, वे सोशल मीडिया के जरिए परितोष को बढ़ा दे रहे हैं। मसल, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लिखा है, "अरे वाह! बधाई हो।" कोरियोग्राफर धर्मेश येलांडे ने लिखा है, "जोड़ी सलामत रहे।" मियांग चांग ने लिखा है, "गजब दोस्त। बहुत-बहुत मुबारक हो और जन्मजन्मांतर की खुशियां दोनों के लिए।" कुबरा सैत, गीतांजलि मिश्रा, राजेश्वरी सचदेव और अनिरुद्ध दवे समेत कई अन्य सेलेब्स ने भी परितोष को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।