Swayamvar - Mika Di Vohti : कौन हैं मीका सिंह होने वाली दुल्हनिया? जानिए मनप्रीत कौर के बारे में सबकुछ

Published : Jul 03, 2022, 03:36 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 45 साल के प्लेबैक सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों रियलिटी शो 'स्वयंवर : मीका दी वोहती' (Swayamvar - Mika Di Vohti) के जरिए लाइफ पार्टनर की तलाश कर रहे हैं। इस बीच में शो में नई कंटेस्टेंट की एंट्री हुई, जिनका नाम है मनप्रीत कौर (Manpreet Kaur)। वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में एंटर हुईं मनप्रीत के बारे में ज्यादातर दर्शक नहीं जानते होंगे। इसलिए हम आपको उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं। देखें स्लाइड्स....

PREV
18
Swayamvar - Mika Di Vohti : कौन हैं मीका सिंह होने वाली दुल्हनिया? जानिए मनप्रीत कौर के बारे में सबकुछ

मनप्रीत की सोशल मीडिया प्रोफाइल देखें तो पाते हैं कि उन्होंने खुद को आर्किटेक, मॉडल और एक्टर के साथ-साथ घेंट सरदारनी बताया है।

28

मनप्रीत 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा रह चुकी हैं। शो के कुछ एपिसोड में उन्हें देखा गया था। उन्होंने शो से जुड़ा अनुभव शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, "खैर, मैं 'द कपिल शर्मा शो' की पूरी टीम के साथ स्टेज शेयर करने के दौरान की अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर सकती। मैं नेक्स्ट लेवल के लिए एक्साइटेड थी और नर्वस भी थी। पूरी टीम बहुत विनम्र और सपोर्टिव थी। इतने टैलेंटेड ग्रुप के साथ काम करने का बेहद शानदार अनुभव रहा।"
 

38

मनप्रीत रियलिटी शो 'लव स्कूल' के चौथे सीजन की विजेता रही हैं। उन्होंने अपने पार्टनर सनी चीमा के साथ मिलकर यह शो हीता था। 

48

मनप्रीत सनी चीमा की लिव-इन पार्टनर रही हैं। बताया जाता है कि एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करने के तुरंत बाद कपल ने साथ रहना शुरू कर दिया था। हालांकि, अब दोंनों साथ नहीं हैं।

58

मनप्रीत ने 20017 में फेमिना मिस इंडिया ओडिशा में हिस्सा लिया था और उन्होंने फाइनलिस्ट्स में जगह बनाई थी। हालांकि, वे प्रतियोगिता जीतने से चूक गई थीं। इसकी विजेता क्रिस्टीना बीजू रही थीं। 

68

'बिग बॉस' के 15वें सीजन के दौरान मनप्रीत खूब चर्चा में रही थीं। दरअसल, एक ओर जहां शो के फैन्स रश्मि देसाई और उमर रियाज़ को साथ देखना चाहते थे। वहीं, रश्मि देसाई के फैन्स क्लब ने मनप्रीत को लेकर काफी भला-बुरा पोस्ट किया था। क्योंकि उन्हें लग रहा था कि मनप्रीत की वजह से उमर के साथ रिलेशनशिप में नहीं आ पा रहे हैं।

78

मनप्रीत ने एक बातचीत में प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "मैं तो रश्मि को अच्छे से जानती भी नहीं। उमर 'बिग बॉस' में जाने से पहले मेरा क्लोज फ्रेंड था। हम सभी जानते हैं कि वह बहुत अच्छा इंसान है। इसलिए जब भी मुझे उसकी जरूरत होती थी या मैं बीमार पड़ती थी, वह मेरे साथ होता था। वह उन डॉक्टर्स में से है, जिन पर मुझे पूरा भरोसा है। मैं नहीं जानती कि रश्मि के फैन्स मुझे क्यों कोस रहे हैं और मुझे शर्मिंदा कर रहे हैं।"

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories