2 बच्चों के पिता हैं तारक मेहता के जेठालाल, 20 साल पहले इनसे की थी शादी; लाइमलाइट से दूर रहती है पत्नी

Published : May 26, 2021, 08:30 AM IST

मुंबई। सब टीवी के पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) के सबसे फेमस किरदारों में से एक जेठालाल (Jetha Lal) यानी कि दिलीप जोशी 53 साल के हो गए हैं। 26 मई, 1968 को पोरबंदर जिले के गोसा में जन्में दिलीप जोशी के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी फैमिली के बारे में लोगों को कम ही पता है। खासकर, उनकी पत्नी और बच्चों के बारें में बेहद कम जानकारी मौजूद है। बता दें कि दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला है और उनकी शादी को 20 साल हो चुके हैं। हालांकि इतना लंबा वक्त गुजरने के बाद भी जयमाला लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। 

PREV
18
2 बच्चों के पिता हैं तारक मेहता के जेठालाल, 20 साल पहले इनसे की थी शादी; लाइमलाइट से दूर रहती है पत्नी

रियल लाइफ में जेठालाल यानी दिलीप जोशी के दो बच्चे हैं। उनकी बेटी का नाम नियति जोशी, जबकि बेटे का ऋत्विक जोशी है। दिलीप जोशी जब भी शूट से फ्री होते हैं अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं। 

28

दिलीप जोशी ने 12 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। इसके साथ ही वो कई एक्टिंग कॉम्पिटिशन में भाग लेने लगे। उन्होंने जुहू स्थित पृथ्वी थियेटर में कई प्ले किए। साथ ही कई कॉमर्शियल फिल्मों में काम भी किया। इस ​फील्ड में लगातार एक दशक तक काम करने के बाद उन्होंने इसी ​फील्ड को करियर के तौर पर चुना। 

38

दिलीप जोशी ने एक इंटरव्यू में अपनी स्ट्रगलिंग लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा था- मैंने बैकस्टेज आर्टिस्ट के तौर पर काम शुरू किया था। शुरुआत में कोई भी मुझे रोल देने के लिए तैयार नहीं था। मुझे हर एक रोल के महज 50 रुपए मिलते थे, लेकिन थिएटर करते रहने का जुनून था, जिसकी बदौलत आज मैं यहां हूं। 
 

48

बता दें कि दिलीप जोशी ने सलमान खान के साथ भी काम किया है। उनकी डेब्यू फिल्म 1989 में आई 'मैंने प्यार किया' है। इस मूवी में दिलीप जोशी ने एक नौकर का रोल किया था, जिसका नाम रामू था। इसके अलावा वो राजश्री प्रोडक्शन की एक और फिल्म 'हम आपके हैं कौन' और फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में भी काम कर चुके हैं। 'हम आपके हैं कौन' में उन्होंने भोला प्रसाद का रोल निभाया था। 

58

'मैंने प्यार किया' में काम करने से पहले दिलीप जोशी ने कई गुजराती नाटकों में काम किया था। इनमें 'बापू तमे कमाल करी' काफी फेमस हुआ था। इसमें उनके साथ सुमीत राघवन और अमित मिस्त्री ने काम किया है। इन तीनों की जोड़ी 'शुभ मंगल सावधान' में भी काम कर चुकी है। 
 

68

हालांकि, उन्हें सही मायनों में पहचान कॉमेडी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल के किरदार से ही मिली। यह सीरियल 28 जुलाई, 2008 से शुरू हुआ और तब से लेकर अब तक करीब 13 साल से चल रहा है। सीरियल के अब तक 3170 एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं।

78

दिलीप जोशी ने अब तक दाल में काला, कोरा कागज, दो और दो पांच, हम सब एक हैं, सेवालाल मेवालाल, मेरी बीवी वंडरफुल, आज एक श्रीमान श्रीमती, हम सब बराती, भगवान बचाए इनको, मालिनी अय्यर और अगड़म बगड़म तिगड़म जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं। 
 

88

जेठालाल ने कई फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें मैंने प्यार किया, हुन हुंशी हुंशीलाल, यश, सर आंखों पर, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, खिलाड़ी 420, वन टू का फोर, हमराज, दिल है तुम्हारा, क्या दिल ने कहा, फिराक, डॉन मुत्थु स्वामी, ढूंढते रह जाओगे और वॉट् योर राशि जैसी फिल्मों में काम किया है। 

Recommended Stories