'तारक मेहता..' के पोपट लाल को इस गलती की भुगतनी पड़ी थी ऐसी सजा, फिर हाथ-पैर जोड़कर मनाया मेकर्स को

Published : Oct 04, 2020, 06:14 PM ISTUpdated : Oct 09, 2020, 10:58 AM IST

मुंबई. टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) इन दिनों अपने नए एपिसोड के साथ ही अपनी कास्ट में बदलाव को लेकर चर्चा में बना हुआ हैं। इस शो पर गोकुलधाम सोसायटी के वासियों की जिंदगी में आने वाले ट्विट्स और टर्न के जरिए दर्शकों का बखूबी मनोरंजन किया जा रहा है। वहीं इस शो की सबसे खास बात यह है कि यहां पर दिखाई देने वाले हर एक्टर की अलग फैन फॉलोइंग है। ऐसे में आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शो में पोपट लाल (popatlal) का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक (shyam pathak) को एक बार शो से बाहर निकाल दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह सब श्याम की एक गलती की वजह से हुआ था।

PREV
110
'तारक मेहता..' के पोपट लाल को इस गलती की भुगतनी पड़ी थी ऐसी सजा, फिर हाथ-पैर जोड़कर मनाया मेकर्स को

श्याम पाठक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में पोपट लाल का किरदार निभाते हैं। ये किरदार एक प्रेस रिपोर्टर का है, जिसकी अभी तक शादी नहीं हुई है।

210

एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महीनों पहले उन्हें मेकर्स ने शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

310

दरअसल, 2017 में शो पर जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने लंदन गए थे। जहां उन्हें तारक मेहता का उल्टा चश्मा कुछ फैंस मिले और इन फैंस ने दिलिप से रिक्वेस्ट की कि वो पोपटलाल के साथ कोई एक्ट करें।

410

फैंस की रिक्वेस्ट पर दिलीप जोशी ने श्याम पाठक को लंदन आने के लिए फोन पर पूछा और श्याम तुरंत तैयार हो गए।

510

जब वो लंदन रवाना हुए तो श्याम पाठक ने एक गलती कर दी। उन्होंने लंदन जाने के बारे में शो के मेकर्स को कोई जानकारी नहीं थी।

610

ऐसे में जब श्याम लंदन से लौटकर रोज की तरह शो के सेट पर पहुंचे तो ये जानकर हैरान रह गए कि उन्हें शो से बाहर कर दिया गया है।

710

रिपोर्ट की मानें तो श्याम ये सुनकर काफी डर गए। बताया जाता है कि उन्हें 4 दिनों तक शो से बाहर रखा गया।

810

इसके बाद श्याम ने शो की पूरी टीम और नाराज प्रड्यूसर्स से माफी मांगी तब जाकर उनकी शो में दोबारा एंट्री हुई।

910

बता दें कि पोपटलाल के किरदार के जरिए उन्होंने दर्शकों के खास जगह बना ली है।

1010

वहीं, शो में अविवाहित का कैरेक्टर निभाने वाले श्याम रियल लाइफ में न सिर्फ शादीशुदा है बल्कि 3 बच्चों के पिता भी हैं।

Recommended Stories