इसके बाद उन्होंने ‘तू ही मेरा मौसम’, ‘हृदय-त्रिपुटी’, ‘प्रतिबिंब की परछाई’, ‘मस्ती-मजे की लाइफ’ जैसे अनेक नाटकों में काम किया। इसके बाद उन्होंने हिंदी और गुजराती के कई सीरियल्स में काम किया। इसके अलावा नेहा ने ‘प्रेम एक पूजा’, ‘जन्मो जनम’, ‘बेटर हाफ’ जैसी गुजराती फिल्मों में भी काम किया।