तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अक्सर देखा जाता है कि जेठा लाल (दिलीप जोशी) बबिता जी को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं। हालांकि, बबिता जी उन्हें ज्यादा भाव नहीं देती है। वहीं, शो में जेठालाल के बेटे का रोल राज अनादकट निभा रहे है, जिनका रियल लाइफ में बबिता जी के साथ अफेयर चल रहा है।