'तारक मेहता..' के बाबूजी असल जिंदगी में इतने बूढ़े नहीं बल्कि हैं जवान, इस चीज के है बेहद शौकीन

Published : Aug 11, 2020, 02:17 PM ISTUpdated : Aug 16, 2020, 10:07 AM IST

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से लोग दहशत में है। इस वायरस से अभी तक कई लोग संक्रामित हो चुके हैं और कई मौत के मुंह में जा चुके है। इस वायरस की वजह से आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी ज्यादातर अपने-अपने घरों में वक्त बिता रहे हैं। हालांकि, जब से लॉकडाउन के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई है तब से टीवी शोज की शूटिंग भी शुरू गई है। टीवी के सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए एपिसोड की शूटिंग भी कुछ दिनों पहले ही शुरू हुई है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि शो में जेठालाल के पिता चम्पकलाल यानी की बाबू जी का रोल प्ले करने वाले अमित भट्ट रियल लाइफ में बूढ़े नहीं बल्कि बेहद यंग है। आपको बताते है बाबूजी यानी अमित भट्ट की जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स।  

PREV
110
'तारक मेहता..' के बाबूजी असल जिंदगी में इतने बूढ़े नहीं बल्कि हैं जवान, इस चीज के है बेहद शौकीन

अमित 47 साल के है। सीरियल में चश्मा लगाए और धोती पहने हुए अमित के असल जिंदगी की फोटो जब आप देखेंगे तो चौंक जाएंगे। 

210

चम्पक चाचा यानी अमित भट्ट रियल लाइफ में बेहद हैंडसम है। उनकी पत्नी का कृति और वे जुड़वां बेटों के पिता है।

310

आपको जानकर ये हैरानी होगी कि बाबू जी अपने ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल से रियल में उम्र में छोटे हैं।

410

बता दें कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी और बाबू जी यानी अमित भट्ट में 4 साल का अंतर हैं। दिलीप जोशी जहां 51 साल के हैं वहीं अमित भट्ट 47 साल है।

510

अमित अपने टाइट शेड्यूल से समय निकालकर अपनी पत्नी के साथ खूब घूमते फिरते है। अमित और उनकी पत्नी को घूमने का काफी शौक है।

610

अमित के बेटों ने तारक मेहता शो में भी काम किया है।

710

अमित शो में भले ही जेठालाल के साथ काफी सख्त नजर आते है लेकिन सेट पर वह उनके और बाकी लोगों के साथ काफी मस्ती करते है।

810

अमित गुजराती सिनेमा में एक जाना माना नाम बन चुके है। गुजराती फिल्मों में वह कई शानदार रोल अदा कर चुके है।

910

अमित फिल्मों और सीरियल के साथ-साथ स्टेज शो भी करना पसंद करते है। बाहर आव तारी बैरी बतावू, गुपचुप-गुपचुप, परके पैसा लीला लहर और चेहरा पर माहोरु जैसे स्टेज शो की बदौलत उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी है।

1010

पत्नी और बेटों के साथ अमित भट्ट।

Recommended Stories