इसके अलावा कुछ यूजर्स ने पुराने किरदार सोढ़ी और सोनू के किरदारों की वापसी के लिए भी प्रोड्यूसर से विनती की है। एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए लिखा, बधाई हो सर, लेकिन आजकल लोग कुछ बदलाव के चलते आपका शो नहीं देख रहे हैं, जैसे दिशा वकानी (दया) शो में नहीं हैं और आपने सोढ़ी और सोनू भी बदल दी है।