'तारक मेहता' की दया भाभी अपने 'बेटे' को इस हाल में देख हुई शॉक्ड, 3 साल से शो से गायब है जेठलाल की पत्नी

Published : Jan 15, 2021, 06:53 PM IST

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ooltah chashmah) अभी भी दर्शकों का मनोरंजन करने में पीछे नहीं है। अभी भी घर-घर में इस शो को बढ़े ही चाव से देखा जाता है। ये बात और है कि शो की लीड स्टार दया भाभी (daya bhabi) यानी दिशा वकानी (disha vakani) पिछले 3 साल से सीरियल से गायब है। 2017 में मैटरनिटी लीव पर गई दिशा का शो के प्रोड्यूसर के साथ ही दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका अभिनय इतना शानदार है कि अभी तक शो के मेकर्स ने दिशा को किसी और एक्ट्रेस से रिप्लेस भी नहीं किया है। हालांकि, बीच में खबर आई थी कि अगर उन्होंने जल्दी ही शो में वापसी का निर्णय नहीं लिया तो उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना पड़ेगा। इस शो में दया भाभी के बेटे का रोल प्ले करने वाले भव्य गांधी (bhavya gandhi) भी अब शो का हिस्सा नहीं है लेकिन वे अपनी ऑनस्क्रीन मां से बराबर टच में है। 

PREV
17
'तारक मेहता' की दया भाभी अपने 'बेटे' को इस हाल में देख हुई शॉक्ड, 3 साल से शो से गायब है जेठलाल की पत्नी

हाल ही में शो के पुराने टप्पू यानी भव्य गांधी ने दिशा वकानी को लेकर एक इंटरव्यू में कुछ खुलासा किए है। भव्य ने बताया कि वो अभी भी दिशा से बातें करते हैं। हमारे भी अक्सर वीडियो कॉल से बात होती है और जब भी वो मुझे बढ़ी दाढ़ी में देखती हैं तो कहती हैं- आह! क्या! दाढ़ी? तो मैं कहता हूं, हां, अब मैं दाढ़ी रखने लगा हूं।

27

भव्य ने बताया कि उन्होंने मुझे कभी भी दाढ़ी में नहीं देखा है इसलिए जब भी वो मुझे दाढ़ी में देखती हैं तो शॉक्ड हो जाती हैं। मैं कहता हूं, हां दाढ़ी आ गई है।

37

भव्य ने ये भी बताया कि वो टप्पू सेना की निधी भानुशाली और कुश शाह के कॉन्टैक्ट में भी है। भव्य ने 2017 में शो को अलविदा कह दिया था। उनके अनुसार एक ही किरदार इतने सालों से निभाते-निभाते वो काफी ऊब गए थे और कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते थे।

47

भव्य गांधी ने शो में जेठालाल और दया भाभी के बेटे का रोल प्ले किया था। उनके शो छोड़ने के बाद ये खबरें आई कि उन्हें शो से अनप्रोफेशनल व्यवहार की वजह से निकाला गया था। भव्य ने अब इस तरह की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है।

57

भव्य ने कहा- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कहता हैं, वो जो कहना चाहते हैं कहते रहे। मैं सच्चाई जानता हूं। उन्होंने कहा कि लोग मुझे आज भी टप्पू कहकर बुलाते हैं। 

67

भव्य ने बताया- मेरे पेरेंट्स असित मोदी सर, डायरेक्टर्स, सभी से भी बात की, सेट पर जिससे भी में टच में था उन्हें पता था कि मैं शो छोड़ रहा हूं। मैं सभी से बातें करता था कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

77

भव्य ने शो में 8 साल तक काम किया। वो शो के साथ शुरू से जुड़े थे। इन दिनों वे गुजराती फिल्मों में काम कर रहे हैं।
 

Recommended Stories