रियल लाइफ में बेहद हैंडसम है तारक मेहता... के बाबू जी, ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल से हैं इतने छोटे

मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तो आप सभी देखते होंगे। ये वो शो है जो घर-घर में फेमस है। इस शो के हर किरदार की अपनी एक अगल ही पहचान है। अब आप चंपक चाचा यानी बाबू जी को ही लें। शो में उनकी अपनी ही एक पहचान है। हालांकि, स्क्रीन पर वे जितने बूढ़े दिखते हैं, रियल लाइफ में वैसे हैं नहीं। कोरोना के चलते फिलहाल शो की शूटिंग बंद है। अमित भट्ट इन दिनों फैमिली का साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। उन्होंने बेटे के साथ डांस करते एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें में बेहतरीन डांस करते दिख रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 30, 2020 12:39 PM IST / Updated: Apr 01 2020, 10:24 PM IST
19
रियल लाइफ में बेहद हैंडसम है तारक मेहता... के बाबू जी, ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल से हैं इतने छोटे
चंपक चाचा यानी अमित भट्ट रियल लाइफ में बेहद हैंडसम है। उनकी पत्नी का कृति और वे जुड़वां बेटों के पिता है।
29
आपको जानकर ये हैरानी होगी कि बाबू जी अपने ऑनस्क्रीन बेटे जेठालाल से रियल में उम्र में छोटे हैं।
39
बता दें कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी और बाबू जी यानी अमित भट्ट में 4 साल का अंतर हैं। दिलीप जोशी जहां 51 साल के हैं वहीं अमित भट्ट 47 साल है।
49
फिलहाल कोरोना के चलते शो की शूटिंग है इसलिए सभी स्टार्स अपने-अपने घर में फैमिली के साथ वक्त बीता रहे हैं।
59
अमित भट्ट भी फैमिली के साथ एन्जॉय कर रहे हैं।
69
अमित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बेटे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं।
79
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अमित के बेटों ने तारक मेहता शो में भी काम किया है।
89
उन्होंने पिता के शो में एक एपिसोड के लिए छोटा किरदार निभाया था। इस समय वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
99
वैसे हाल ही में अमित भट्ट ने अपने आप को विवादों में भी डाल लिया था। उन्होंने शो के एक एपिसोड में हिंदी को मुंबई की भाषा बता दिया था। इसके चलते महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शो और अमित के खिलाफ नाराजगी दिखाई थी। विवाद को बढ़ता देख अमित संग शो के मेकर्स ने माफी मांगी थी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos