मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' तो आप सभी देखते होंगे। ये वो शो है जो घर-घर में फेमस है। इस शो के हर किरदार की अपनी एक अगल ही पहचान है। अब आप चंपक चाचा यानी बाबू जी को ही लें। शो में उनकी अपनी ही एक पहचान है। हालांकि, स्क्रीन पर वे जितने बूढ़े दिखते हैं, रियल लाइफ में वैसे हैं नहीं। कोरोना के चलते फिलहाल शो की शूटिंग बंद है। अमित भट्ट इन दिनों फैमिली का साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। उन्होंने बेटे के साथ डांस करते एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें में बेहतरीन डांस करते दिख रहे हैं।