Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'सोनू' की नई तस्वीरें देख Shocked रह गए लोग, बोले- ये क्या हाल कर लिया?

Published : Jul 19, 2022, 02:12 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सोनू का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस और व्लॉगर निधि भानुशाली (Nidhi Bhanushali) ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके लुक को देखकर लोग हैरान हैं। तस्वीरें इंडोनेशिया के बाली प्रांत के सुकावती में खींची गई हैं, जहां निधि इन दिनों छुट्टियां मना रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि निधि ने अपने बाल छोटे करवाकर बॉयकट अपनाया है। हालांकि, लोगों को उनका यह अवतार बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है और वे उनकी तस्वीरों पर भड़कते हुए तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए निधि भानुशाली के नए लुक की तस्वीरें और जानिए लोगों ने कैसे निकाली उन पर भड़ास...

PREV
16
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'सोनू' की नई तस्वीरें देख Shocked रह गए लोग, बोले- ये क्या हाल कर लिया?

निधि की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा है, "क्या कर लिया तुमने खुद का हाल।" एक यूजर ने लिखा है, "सेक्सी गर्ल फुद्दू लड़की बन गई।" एक यूजर का कमेंट है, "टकला क्यों बनाई यार...बहुत ही बुरा।"

26

एक यूजर ने लिखा है, "ये क्या है यार? तुम पहले कितनी क्यूट और स्वीट थीं। तुम अभी  क्या हो गई? तुमको न अपनी बिल्कुल भी परवाह नहीं है।" एक यूजर ने भड़कते हुए लिखा है, "यार भगवान ने इतनी अच्छी शक्ल दी है, लेकिन ये पता नहीं क्या-क्या करती रहती है?"

36

कुछ दिनों पहले निधि ने थाईलैंड के सेक्रेड रिवर की तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें वे ब्लू कलर की बिकिनी में नज़र आ रही थीं।

46

लोगों को उनका यह अवतार काफी पसंद आया था और वे उन्हें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता से भी हॉट बता रहे थे। 

56

बता दें कि निधि भानुशाली ने लगभग 6 साल तक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू का किरदार निभाया है। उन्होंने झील मेहता द्वारा शो छोड़े जाने के बाद 2012 में सोनू के रोल में एंट्री ली और 2018 में अपनी पढ़ाई पर फोकस करने के लिए शो को अलविदा कह दिया।

Recommended Stories