तारक मेहता में अचार पापड़ बेचने वाली माधवी भाभी रियल लाइफ में करती हैं ये बिजनेस, कमाती हैं करोड़ों

मुंबई। टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka ooltah Chashmah) में ‘माधवी भाभी’ (Madhvi Bhabhi) का किरदार निभाने वाली सोनालिका जोशी पिछले 13 सालों से गोकुलधाम सोसाइटी में ट्यूशन टीचर आत्माराम तुकाराम भिड़े की पत्नी के रोल में नजर आ रही हैं। 44 साल की सोनालिका जोशी सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बिजनेस वुमन हैं। सीरियल में भले ही माधवी भाभी अचार और पापड़ बनाती हैं लेकिल असल जिंदगी में वो बिजनेस और फैशन डिजाइनिंग से जुड़ी हुई हैं और इससे उनकी करोड़ों की कमाई होती है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2021 4:44 PM
18
तारक मेहता में अचार पापड़ बेचने वाली माधवी भाभी रियल लाइफ में करती हैं ये बिजनेस, कमाती हैं करोड़ों

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक्टिंग करने के लिए उन्हें एक दिन के लिए 25 हजार रुपए मिलते हैं। असल जिंदगी में माधवी भाभी करोड़ों की मालकिन हैं। 
 

28

सोनालिका के आमदनी की बात करें तो उनकी इनकम का जरिया केवल तारक मेहता नहीं है। सोनालिका  ये शो ही नहीं है बल्कि उनकी आमदनी कहीं और से भी होती है। सोनालिका अपने फैशन ब्रांड्स, शोज और स्पॉन्सर्स से भी पैसे कमाती हैं।
 

38

सोनालिका महंगी गाड़ियों की भी शौकीन हैं। उनके पास 18 लाख की MG Hector, Swanky Maruti और टोयोटा इटियॉस जैसी महंगी गाड़ियां हैं।
 

48

सोनालिका जोशी ने 5 अप्रैल, 2004 को समीर जोशी के साथ शादी की थी। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम आर्या जोशी है। माधवी भाभी को एक्टिंग के अलावा घूमने-फिरने का शौक है। वो सोशल मीडिया पर ट्रैवलिंग की अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं। 

58

सोनालिका जोशी ने मिरांडा हाई स्कूल कलकत्ता से अपनी स्कूलिंग की है। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से हायर एजुकेशन पूरी की। उन्होंने इतिहास से BA किया है। सोनालिका ने फैशन डिजाइनिंग और थियेटर की डिग्री भी ली है।
 

68

महाराष्ट्र की रहने वाली सोनालिका मराठी-हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। सोनालिका ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इसके बाद वह कई मराठी सीरियल्स में नजर आईं। 
 

78

हालांकि, सोनालिका जोशी को पहचान तारक मेहता का उल्टा चश्मा से ही मिली। सीरियल में अलग-अलग वैरायटी की साड़ियों में नजर आने वाली सोनालिका को दर्शक खूब पसंद करते हैं। 

88

बेटी आर्या जोशी के साथ तारक मेहता की माधवी भिड़े उर्फ सोनालिका जोशी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos