13 दिन बाद तारक मेहता के नट्टू काका को मिली अस्पताल से छुट्टी, कैंसर की बात पर बेटे ने दिया ये जवाब

Published : Sep 15, 2020, 05:19 PM IST

मुंबई। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta ka ooltah chashmah) में नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक को पिछले दो हफ्तों के बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 76 साल के घनश्याम के गले में 8 गांठें होने की बात सामने आई थी। इसके बाद हाल ही में उनके गले की सर्जरी करके डॉक्टरों ने 8 गांठें निकाली थीं। एक्टर की तबीयत में सुधार की वजह से उन्हें अब डिस्चार्ज किया जा रहा है। बता दें कि सर्जरी के बाद तीन दिन तक न तो वे कुछ बोल पाए और न ही कुछ खा पाए थे। अब वे बेहतर मेहसूस कर रहे हैं और बात भी कर पा रहे हैं।  

PREV
18
13 दिन बाद तारक मेहता के नट्टू काका को मिली अस्पताल से छुट्टी, कैंसर की बात पर बेटे ने दिया ये जवाब

एक इंटरव्यू के दौरान घनश्याम के बेटे विकास नायक ने कहा, ये साल हमारे परिवार के लिए मुश्किल भरा रहा है। शुरूआत में मेरी मां को भर्ती करना पड़ा था। वे 10 दिनों तक अस्पताल में एडमिट थीं। 

28

कुछ समय बाद मई में मुझे कोरोना हो गया था। मैं भी 10 दिन तक अस्पताल में एडमिट रहा। कोरोना से तो मैं जीत गया लेकिन कुछ महीने बाद पापा की बीमारी का पता चला। उनके गले की बड़ी सर्जरी करवानी पड़ी। 

38

घनश्याम नायक की हेल्थ के बारे में विकास ने कहा, आज ही उन्हें डिस्चार्ज किया गया है हालांकि उनका ट्रीटमेंट अभी खत्म नहीं हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनका ट्रीटमेंट अभी कुछ महीने और चलेगा जिसके लिए हम आगे कुछ महीने अस्पताल आते रहेंगे।

48

घनश्याम के बेटे विकास ने कहा, जिसका हमें डर था वो उनके गले से निकाल दिया गया है, उनके फॉलोअप ट्रीटमेंट में भी हमें सिर्फ इस बात का ध्यान रखना है कि वो बीमारी फिर नहीं आए। जी हां, कैंसर का डर जरूर था लेकिन अब ये डर निकल गया है। आगे उनका बहुत ध्यान देना होगा। बता दें, घनश्याम नायक की सर्जरी मुंबई के एक जाने-माने ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर सर्जन) ने की है। 
 

58

इससे पहले, नट्टू काका ने बताया था कि शो के कई कलाकारों ने उन्हें फोन कर उनका हालचाल पूछा है। उन्होंने कहा है कि वे मेरा सेट पर इंतजार कर रहे हैं। उन्हें डॉक्टर से एक महीने आराम की सलाह मिली है। उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता है कि मैं नवरात्रि तक शूटिंग के लिए वापस जा सकूंगा।

68

नट्टू काका शो में एक दिलचस्प किरदार निभाते हैं और लोग उनके इस रोल को काफी पसंद भी करते हैं। नट्टू काका का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार जब 65 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों को शूटिंग की इजाजत देगी तो वह दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जरूर वापस आएंगे।

78

टीवी और बॉलीवुड एक्टर घनश्याम कई सालों से एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा नाम तारक मेहता से मिला। कम ही लोग जानते हैं कि घनश्याम ने महज 7 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। वो नसीरुद्दीन शाह की फिल्म मासूम में नजर आए थे।

88

घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका के मुताबिक, शुरुआत में इंडस्ट्री में ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे। इसीलिए उन्होंने वो दौर भी देखा है, जब उनको महज 3 रुपए के लिए 24 घंटे काम करना पड़ता था। वे अब तक 300 से ज्यादा फिल्में, 250 थिएटर शोज और 100 से ज्यादा टीवी सीरियल कर चुके हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories