घनश्याम के बेटे विकास ने कहा, जिसका हमें डर था वो उनके गले से निकाल दिया गया है, उनके फॉलोअप ट्रीटमेंट में भी हमें सिर्फ इस बात का ध्यान रखना है कि वो बीमारी फिर नहीं आए। जी हां, कैंसर का डर जरूर था लेकिन अब ये डर निकल गया है। आगे उनका बहुत ध्यान देना होगा। बता दें, घनश्याम नायक की सर्जरी मुंबई के एक जाने-माने ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर सर्जन) ने की है।