दो महीने में ही माता-पिता को खोने वाले इस TV एक्टर के घर अब जाकर आई खुशियां, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

मुंबई. टीवी एक्टर और बिग बॉस (bigg boss) सीजन 10 के कंटेस्टेंट गौरव चोपड़ा (gaurav chopra) अपनी पर्सनल लाइफ को पिछले कुछ दिनों से  काफी परेशान थे। दो महीने में ही उनके माता-पिता का निधन हो गया था। इसके बाद अब जाकर उनकी जिंदगी में बड़ी खुशखबरी आई है। बता दें कि गौरव शादी के दो साल बाद बेटे के पिता बने हैं। गौरव की वाइफ हितिशा (hitisha) ने बेटे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए देकर खुशी जाहिर की है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2020 8:16 AM IST / Updated: Sep 16 2020, 09:49 AM IST

18
दो महीने में ही माता-पिता को खोने वाले इस TV एक्टर के घर अब जाकर आई खुशियां, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक हिताशा ने बेंगलुरु में एक प्राइवेट नर्सिंग होम में बेटे को जन्म दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- 19 अगस्त 2020, 29 अगस्त 2020 और 14 सितंबर 2020 तीन तिथियों में ज्ञानोदय। जीवन का अर्थ, समय की इस छोटी सी अवधि में समझाया गया है। एक रोलर कोस्टर की सवारी, एक साइकिल, कभी समाप्त नहीं, एक भावनात्मक और शारीरिक टेस्ट। और फिर दिव्य हस्तक्षेप और आज एक भरपूर आशीर्वाद। सुबह और दोपहर के बीच, दरवाजे पर दो तख्तों के बीच .. सब कुछ बदल गया। आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया..यह मेरी ताकत रही है।
 

28

गौरव ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा- 'पिछले कुछ वक्त मेरे और मेरे परिवार के लिए काफी मुश्किल रहे थे।'

38

गौरव आगे कहते हैं- 'पिता बनने के बाद मुझे लगा कि ये भगवान की मर्जी है। जब आप अपने माता-पिता को खो देते हैं, तभी आपके घर में एक नई जिंदगी आती है तो आप खुद को धन्य समझते हैं। मैं पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में था। हिताशा और बच्चा बिल्कुल सही हैं।'

48

गौरव ने फरवरी 2018 को हितिशा से गुपचुप शादी रचाई थी। ये शादी उनके होमटाउन दिल्ली में हुई थी। इस शादी में बिग बॉस सीजन 10 के कंटेस्टेंट रहे करण मेहरा अपनी वाइफ निशा के साथ शामिल हुए थे। 

58

गौरव की वाइफ हितिशा ने इंटरनेशनल फैशन अकादमी से मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। उन्होंने पेरिस में वोग के साथ बतौर फैशन कंसलटेंट काम किया था। 

68

गौरव के माता और पिता कोरोना से संक्रमित थे। पिता के निधन पर गौरव ने लिखा था- '19 अगस्त को वह हमें छोड़कर चले गए थे। 10 दिन बाद 29 अगस्त को दोनों ही छोड़कर चले गए। एक खालीपन रह गया है। इसे वक्त नहीं भर सकता है।

78

गौरव की मम्मी को पिछले साढ़े तीन साल से चौथे स्टेज का पैनक्रिएटिक कैंसर था। इसके बाद वह कोरोना संक्रमित भी हो गईं थीं। गौरव ने कहा था- मेरे पिता हमेशा मेरी मम्मी के साथ थे और दोनों इस वायरस की चपेट में आ गए।

88

फिलहाल, गौरव और ​उनकी पत्नी हितिशा अपने बेटे के आगमन के बाद बेहद खुश हैं और अपने इस पल को एन्जॉय कर रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos