' तारक मेहता का उल्टा चश्मा ' की सबसे पॉपुलर और सबकी चेहती दया भाभी और जेठालाल (दिलीप जोशी) की पत्नी का रोल करने वाली दिशा वाकाणी ने 2017 में शो से तब ब्रेक लिया था, जब वे मां बनने वाली थीं। लेकिन उसके बाद उन्होंने शो पर वापसी नहीं की। दावा किया जाता है मेकर्स ने कई बार उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने दोबारा शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। हालांकि, 2018 और 2019 में दिशा ने शो के लिए कैमियो शूट ज़रूर किया था। दिशा का रिप्लेसमेंट अब तक भी मेकर्स को नहीं मिल पाया है।