आखिर क्यों हो रहा 'तारक मेहता..' में इतने सालों से 'दयाबेन' का इंतजार, जबकि मेकर्स बदल चुके हैं कई स्टार्स

मुंबई. टीवी का सबसे पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा घर-घर में फेमस है। पिछले 12 सालों से ये शो अपनी पॉपुलैरिटी बनाए हुए हैं। बता दें कि कोरोना के बाद शो की शूटिंग दोबारा शुरू हो गई है लेकिन इस शो को लेकर एक बुरा खबर भी सामने आई। खबर ये कि इस शो से कुछ स्टारकास्ट ने किनारा कर लिया है। शो में कुछ कैरेक्टर जैसे भिड़े, हाथी, गढ़ा, अय्यर, मेहता, सोढ़ी परमानेंट हैं। शो की कहानी इन्हीं किरदारों के आसपास बुनी जाती है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 3, 2020 1:26 PM / Updated: Sep 06 2020, 10:30 AM IST
19
आखिर क्यों हो रहा 'तारक मेहता..' में इतने सालों से 'दयाबेन' का इंतजार,  जबकि मेकर्स बदल चुके हैं कई स्टार्स

बता दें कि कई ऐसे स्टार्स भी हैं जो 12 सालों से लगातार शो में बने हुए हैं। कुछ ऐसे हैं जो शो छोड़कर चले गए, जिसके बाद दूसरे स्टार्स ने उन्हें रिप्लेस किया। 

29

हाल ही में शो में अंजलि मेहता का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता ने भी शो छोड़ दिया। उनकी जगह तुरंत सुनैना फौजदार ने ले ली।

39

मिस्टर रोशन सिंह का कैरेक्टर प्ले करने वाले गुरुचरण सिंह ने भी अपने पर्सनल कारणों के चलते शो को अलविदा कह दिया है। उनकी जगह मेकर्स बलविंदर सिंह को लेकर आए। 

49

इससे पहले दो बार सोनू (सोनालिका भिड़े), टप्पू (टिपेंद्र गढ़ा), हंस राज हाथी, रीटा रिपोर्टर जैसे किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स शो छोड़कर चले गए।

59

हालांकि, मेकर्स तुरंत शो में उन किरदारों के लिए नए एक्टर्स को लेकर आए। किसी के जाने का फर्क मेकर्स ने शो पर नहीं पड़ने दिया।

69

लेकिन शो में एक किरदार ऐसा है जिसका रिप्लेसमेंट मेकर्स को अभी तक नहीं मिला है। वो किरदार है दयाबेन। दिशा वकानी इस रोल को निभा रही थीं। दिशा शो से 3 साल से गायब हैं। बीच में बस एक एपिसोड के लिए दिशा ने एंट्री ली थी। 

79

दिशा ने अभी तक शो छोड़ा नहीं है। दिशा सितंबर 2017 से शो में नहीं दिखी हैं। वो तब से मैटरनिटी लीव पर गई थीं और इसके बाद उन्होंने शो में वापसी नहीं की।

89

शो के फैंस इस बात से अंजान नहीं है कि दयाबेन का कैरेक्टर शो के लिए कितना अहम है। दयाबेन का कैरेक्टर शो में एंटरटेनमेंट बनाए रखने का काम करता है। दिशा जब शो से गई थी तो शो की टीआरपी पर भी फर्क पड़ा था। लेकिन जब शो में महज एक एपिसोड के लिए दयाबेन को दिखाया गया तो शो फिर से टॉप रेटिंग में आने लगा था। अभी भी फैन्स दयाबेन को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

99

यहीं वजह से है कि मेकर्स दयाबेन का रिप्लेसमेंट अभी तक लेकर नहीं आ पाए हैं। वे अभी भी दिशा का ही इंतजार कर रहे हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos