बबीता जी से चंपक चाचा तक, तारक मेहता के एक्टर 1 एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी मोटी फीस

मुंबई। सब TV के सबसे ज्यादा पॉपुलर शोज में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। पिछले 13 साल से चल रहे इस सीरियल के अब तक 3214 एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं। इस शो का हर एक किरदार घर-घर फेमस है। वहीं, कई किरदार तो ऐसे भी हैं, जिनके बिना ये शो ही अधूरा है। इनमें जेठालाल, तारक मेहता, अंजली भाभी, भिड़े और चंपकलाल जैसे कई किरदार शामिल हैं। वैसे, इन सभी किरदारों को निभाने वाले एक्टर्स काम के बदले मोटी फीस लेते हैं। इस पैकेज में जानते हैं किरदारों की फीस के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2021 7:34 AM IST / Updated: Jul 22 2021, 01:05 PM IST
19
बबीता जी से चंपक चाचा तक, तारक मेहता के एक्टर 1 एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी मोटी फीस

वहीं, नेहा मेहता की जगह अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सुनैना फौजदार भी शो में काफी पॉपुलर हो गई हैं। उन्हें हर एक एपिसोड के बदले 25 हजार रुपए मिलते हैं।

29

शो में ‘तारक मेहता’ का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा हर एपिसोड के 1 लाख रुपये चार्ज करते हैं। शो का मूल कैरेक्टर ही शैलेष लोढ़ा निभा रहे हैं।
 

39

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में जेठालाल के बापूजी का किरदार निभाने वाले एक्टर अमित भट्ट को हर एपिसोड के लिए 70 हजार रुपए मिलते हैं।

49

शो की सबसे पॉपुलर किरदार बबीता जी यानी कि मुनमुन दत्ता हैं। जेठालाल अक्सर बबीता जी के पीछे पड़े रहते हैं और उनका साथ पाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
 

59
69

शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार निभाने वाले एक्टर मंदार चांदवडकर ने भी काफी पॉपुलैरिटी बटोरी है। गोकुलधाम सोसायटी के सेक्रेटरी आत्माराम भिड़े को हर एपिसोड का 80 हजार रुपए मिल रहा है।

79

बबीता जी के पति यानी कि अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे को एक एपिसोड के बदले 80 हजार रुपए तक मिलते हैं।

89

शरद जो कि अब्दुल का किरदार निभाते हैं, उन्हें हर एपिसोड का 35 हजार रुपए मिलता है।

99

शो में टप्पू की भूमिका निभाने वाले राज अनादकट को अन्य कलाकारों की तुलना में कम भुगतान किया जाता है। सूत्रों की मानें तो उन्हें प्रति एपिसोड लगभग 15 हजार रुपए का भुगतान किया जाता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos