जेठालाल से माधवी भाभी तक, ऐसी है 'तारक' मेहता में काम करने वाले इन 10 कलाकारों की Real फैमिली

Published : Apr 03, 2020, 10:55 PM ISTUpdated : Apr 05, 2020, 12:11 PM IST

मुंबई। सब टीवी के पॉपलुर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत 28 जुलाई 2008 से हुई थी। अब तक सीरियल के 2958 एपिसोड पूरे हो चुके हैं, बावजूद इसके अब भी इसकी पॉपुलैरिटी बरकरार है। वैसे, सीरियल में तारक मेहता और इसमें काम करने वाले कलाकारों को तो सभी जानते हैं, लेकिन इन कलाकारों की रियल फैमिली के बारे में कम ही लोगों को जानकारी है। पिछले 12 सालों से लगातार चल रहे इस सीरियल में जेठालाल और दूसरे कैरेक्टर की केमेस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती है। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में काम करने वाले कलाकारों की Real फैमिली को। 

PREV
110
जेठालाल से माधवी भाभी तक, ऐसी है 'तारक' मेहता में काम करने वाले इन 10 कलाकारों की Real फैमिली
तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा पत्नी स्वाति और बेटी के साथ।
210
दया भाभी उर्फ दिशा वाकाणी पति मयूर पड़िया के साथ। मयूर मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और दिशा ने 24 नवंबर 2015 को उनसे शादी की। दिशा और मयूर एक बेटी के पिता हैं।
310
माधवी भिड़े उर्फ सोनालिका जोशी पति समीर और बेटी आर्या के साथ।
410
अमित भट्ट पत्नी कृति और जुड़वां बेटों देव और दीप के साथ।
510
(बाएं से) जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी बेटे ऋत्विक, बेटी नियति और पत्नी जयमाला के साथ।
610
अंजलि मेहता उर्फ नेहा मेहता मां, पिता और बहन के साथ।
710
आत्माराम भिड़े उर्फ मंदार चंदावरकर पत्नी स्नेहल और पार्थ के साथ।
810
पत्रकार पोपटलाल उर्फ श्याम पाठक पत्नी रेशमी, बेटी नियति और बेटे पार्थ के साथ।
910
कोमल हंसराज हाथी उर्फ अंबिका रंजनकर पति अरुण और बेटे अथर्व के साथ।
1010
वाघा उर्फ तन्मय वेकरिया पत्नी मित्शु, और बेटी वृष्टि के साथ, दाईं ओर भाई-भाभी और भतीजी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories