3 रुपए की खातिर कभी दिन-रात मेहनत करते थे तारक मेहता... के नट्टू काका, उधार ले-लेकर गुजारी जिंदगी

मुंबई. कोरोना की वजह से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन इस वायरस की चपेट में कई लोग आ  रहे हैं। इतना ही नहीं कई तो मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। हालांकि, अब इस वायरस से लोग ठीक भी हो रहे हैं। सरकार भी लोगों की सुरक्षा और सुविधा पर पूरा ध्यान दे रही है। बात महाराष्ट्र की करें तो यहां कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या देखते हुए सरकार ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। ऐसे में मुंबई में फिल्मों के साथ ही टीवी शोज की शूटिंग भी बंद हो गई है। ऐसे में कई स्टार्स को घर बैठना पड़ गया है। इन्हीं में से एक है तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chasmah) में नट्टू काका (Natu Kaka) का रोल प्ले करने वाले घनश्याम नायक (Ghanshyam Nayak)। यूं तो इस शो के सभी स्टार्स खास है, लेकिन नट्टू काका की बात अलग है। वे उन स्टार्स में है जो इस शो से शुरू से जुड़े हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 28, 2021 12:28 PM IST
19
3 रुपए की खातिर कभी दिन-रात मेहनत करते थे तारक मेहता... के नट्टू काका, उधार ले-लेकर गुजारी जिंदगी

2008 में शुरू हुआ ये शो छोटे पर्दे का सबसे लंबे समय तक चलने वाला सीरियल है। शो के नट्टू काका की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें सामने आई हैं। आइए, आपको बताते हैं नट्टू काका की जिंदगी से जुड़े कुछ फैक्ट्स।

29

आपको बता दें कि नट्टू काका ने जिंदगी में बेहद गरीबी देखी है। उनके पास इतने रुपए भी नहीं हो पाते थे कि वे घर का किराया या बच्चों की फीस भर सके।

39

घनश्‍याम नायक ऊर्फ नट्टू काका ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह दिलचस्‍प है कि घनश्‍याम 55 साल से भी अध‍िक समय से इंडस्‍ट्री से जुड़े हुए हैं।

49

उन्होंने 350 से ज्‍यादा टीवी सीरियल्‍स में काम किया है। इसमें हिंदी के अलावा दूसरी भाषाओं के शोज भी शमिल हैं। एक इंटरव्‍यू में उन्होंने बताया था- एक दौर था जब 3 रुपए के लिए मुझे 24 घंटे काम करना पड़ता था। तब हमारी इंडस्‍ट्री में ज्‍यादा पैसे नहीं मिलते थे।

59

अपने स्‍ट्रगल के दिनों को याद करते हुए वे कहते हैं- मुझे एक्‍टर ही बनना था। लेकिन इंडस्ट्री में ज्यादा पैसा नहीं मिलते थे। कई बार ऐसा हुआ, जब मैंने पड़ोसियों और दोस्‍तों से पैसे लेकर किराया और बच्‍चों के स्‍कूल की फीस भरी।

69

'तारक मेहता...' ने न सिर्फ उनको फेमस किया बल्‍क‍ि वह आर्थ‍िक रूप से भी संपन्‍न हुए। धीरे-धीरे उन्हें अच्‍छी फीस मिलने लगी और अब वे मुंबई में दो फ्लैट्स के मालिक हैं। उनके तीन बच्चे है। दो बेटी और एक बेटा।

79

76 साल के घनश्‍याम मूल रूप से गुजरात के हैं और उन्होंने अबी तक 31 फिल्‍मों में भी काम किया है।

89

वे 2008 में 'तारक मेहता' से जुड़े। महज 7 साल की उम्र से वे एक्‍ट‍िंग कर रहे हैं। उन्‍होंने 1960 में आई सत्येन बोस की फिल्‍म 'मासूम' में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम किया था।

99

वे हम दिल दे चुके सनम, तेरे नाम, चोरी चोरी, खाकी, बेटा, आंखें, तिरंगा, लाडला, क्रांतिवीर, आंदोलन, चाहत, घातक, इश्क जैसी फिल्मों में काम किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos