बता दें कि घनश्याम के गले में गांठ थी, जिसे फौरन निकालना जरूरी था। उन्होंने बताया- 8 गांठें निकाली गई हैं और मुझे वाकई नहीं पता कि इतनी सारी गांठें कैसे बनीं। उन गांठों को आगे के टेस्ट के लिए भेजा गया है, लेकिन मुझे भगवान पर भरोसा है, जो भी करेंगे अच्छा ही करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी यह सर्जरी 4 घंटे तक चली।