'तारक मेहता..' के नट्टू काका के गले से निकाली इतनी गांठें, सर्जरी के बाद हुआ बुरा हाल न बोल पाए और न खा पाए

Published : Sep 12, 2020, 12:25 PM ISTUpdated : Sep 14, 2020, 10:47 AM IST

मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (tarak mehta ka ulta chashma) में नट्टू काका (nattu kaka) का किरदार निभा रहे घनश्याम नायक (ghanshyam nayak) पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी इसी सफ्ताह गले की सर्जरी हुई। इस वक्त नट्टू काका अस्पताल में हैं। बता दें कि मलाड स्थित सूचक अस्पताल में भर्ती घनश्याम के गले से सर्जरी कर डॉक्टरों ने 8 गांठ निकाली है। अभी वे आईसीयू में भर्ती है। सर्जरी के बाद तीन दिन तक न तो वे कुछ बोल पाए और न ही कुछ खा पाए थे। अब वे बेहतर मेहसूस कर रहे हैं और बात भी कर पा रहे हैं।

PREV
18
'तारक मेहता..' के नट्टू काका के गले से निकाली इतनी गांठें, सर्जरी के बाद हुआ बुरा हाल न बोल पाए और न खा पाए

एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया- मैं अब काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं मलाड के सूचक अस्पताल में हूं। सर्जरी के तीन दिन बाद मैंने खाना खाया है। पहला तीन दिन काफी मुश्किलों भरा रहा, लेकिन अब मैं जिंदगी में केवल आगे देखना चाहता हूं।

28

बता दें कि घनश्याम के गले में गांठ थी, जिसे फौरन निकालना जरूरी था। उन्होंने बताया- 8 गांठें निकाली गई हैं और मुझे वाकई नहीं पता कि इतनी सारी गांठें कैसे बनीं। उन गांठों को आगे के टेस्ट के लिए भेजा गया है, लेकिन मुझे भगवान पर भरोसा है, जो भी करेंगे अच्छा ही करेंगे। उन्होंने बताया कि उनकी यह सर्जरी 4 घंटे तक चली।

38

नट्टू काका ने बताया कि शो के कई कलाकारों ने उन्हें फोन कर उनका हालचाल पूछा है। उन्होंने कहा है कि वे मेरा सेट पर इंतजार कर रहे हैं। उन्हें डॉक्टर ने एक महीने आराम की सलाह मिली है। उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता है कि मैं नवरात्रि तक शूटिंग के लिए वापस जा सकूंगा।

48

इस वक्त नकी देखभाल उनके दोनों बच्चे कर रहे हैं। बेटा रात में अपने पापा के साथ अस्पताल में रहता है जबकि बेटी दिनभर वहां अपने पापा का ख्याल रखने के लिए मौजूद रहती है। 

58

नट्टू काका शो में एक दिलचस्प किरदार निभाते हैं और लोग उनके इस रोल को काफी पसंद भी करते हैं। नट्टू काका का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार जब 65 साल से ऊपर उम्र वाले लोगों को शूटिंग की इजाजत देगी तो वह दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए जरूर वापस आएंगे। 

68

घनश्याम को शो में 10 साल से ज्यादा हो गए है। उनकी मदद के लिए प्रोडक्शन हाउस समाने आया है। वह जल्द ही ठीक होकर सेट पर वापस लौटेंगे।

78

टीवी और बॉलीवुड एक्टर घनश्याम कई सालों से एक्टिंग वर्ल्ड में एक्टिव हैं। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा नाम तारक मेहता से मिला। कम ही लोग जानते हैं कि धनश्याम ने महज 7 साल की उम्र में ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। वो नसीरुद्दीन शाह की फिल्म मासूम में नजर आए थे। 

88

शुरुआत में इंडस्ट्री में ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे। इसीलिए उन्होंने वो दौर भी देखा है जब उनको महज 3 रुपए के लिए 24 घंटे काम करना पड़ता था। वे अब तक 300 से ज्यादा फिल्में, 250 थिएटर शोज और 100 से ज्यादा टीवी सीरियल कर चुके हैं।

Recommended Stories