टेरेंस ने आगे कहा, मैं उनके साथ दो हफ्ते इंटिमेट सीक्वेंस की शूटिंग करने के बाद ऐसा कुछ क्यों करूंगा। शुक्र है कि मुझे जिंदगी भर महिलाओं का खूब प्यार और अटेंशन मिला है, जिससे मैं खुद को करप्ट महसूस नहीं करता। मेरे मन में नोरा के लिए बहुत सम्मान है। इस तरह की चीजें किसी 17 साल के इंसान को गुदगुदी करेंगी मैं 45 साल का हूं।