PHOTOS: खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं है The Kapil Sharma Show के चंदू चायवाले की पत्नी

Published : Apr 10, 2021, 10:32 AM ISTUpdated : Apr 17, 2021, 09:31 PM IST

मुंबई. कोरोना की मार इस वक्त हर कोई झेल रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अब तो फिल्मों के साथ ही टीवी शो की शूटिंग को लेकर भी संशय बना हुआ है। वहीं, कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो द कपिल शर्मा शो  (The Kapil Sharma) लंबे समय से ऑफ एयर है। वैसे, कपिल के शो में सभी कॉमेडियन अपनी अदाकारी से दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। इन्हीं में से एक चंदू चायवाला (Chandu Chaiwala) यानी चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar)। चंदन के बारे में लोग कम ही जानते हैं वहीं, उनकी मैरिड लाइफ के बारे में आपको शायद ही पता हो। बता दें कि चंदन एलिजिबल बैचलर नहीं, बल्कि मैरिड मैन हैं और उनकी पत्नी खूहसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं। चंदन भले ही शो में ज्यादा समय के लिए न आते हों लेकिन उनकी और कपिल की केमिस्ट्री देखने लायक होती थी। आज आपको चंदन की उनकी पत्नी से केमिस्ट्री के बारे में बताएंगे।

PREV
18
PHOTOS: खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं है The Kapil Sharma Show के चंदू चायवाले की पत्नी

चंदन अपनी पत्नी की फोटोज सोशल मीडिया पर कम ही शेयर करते हैं। ऐसे में लोग जाना चाहते हैं कि उनकी पत्नी कौन हैं। 

28

बता दें कि चंदन ने जिन्हें अपना लाइफ पार्टनर बनाया है उनका नाम नंदिनी खन्ना है। नंदिनी इंडस्ट्री की चमक-दमक से दूर रहती है। वे चंदन के साथ पब्लिक अपियरेंस भी नहीं देती हैं और अवॉर्ड शोज में भी नजर नहीं आती हैं। , लेकिन हाल के दिनों में चंदन ने उनकी कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोने साथ में खड़े नजर आ रहे हैं। 

38

चंदन और उनकी पत्नी की लव मैरिज नहीं हुई है बल्कि चंदन ने घरवालों की पसंद से शादी की है। वैसे,उनकी शादी में उनके जिग्री दोस्त कपिल शर्मा नहीं पहुंचे थे। 

48

नंदिनी से शादी के बाद चंदन की किस्मत और तेजी से चमकी। शादी के वक्त कपिल का शो टॉप पर था, शो बंद होने के बाद चंदन दुखी जरूर हुए लेकिन उनके पास काम की कमी नहीं रही। इसके बाद वो पंजाबी फिल्मों में काम करने लगे और जब शो की वापसी हुई तो वो दोबारा शो में नजर आए।

58

चंदन की पत्नी नंदनी खन्ना तब चर्चा में आई थीं जब वो कपिल शर्मा की शादी पर पति के साथ पहुंची थीं। वो अपनी प्यारी सी बेटी को हाथ में लिए हुए थीं। उस वक्त चंदन और नंदनी की जोड़ी लोगों को भा गई थी। बता दें कि चंदन ने नंदनी से 2015 में शादी की थ, जिसके बाद 2017 में वो एक प्यारी सी बच्ची के माता-पिता बने। 

68

कपिल शर्मा के इस सफर में शुरू से लेकर आखिर तक कोई साथ रहा तो वो चंदन ही है। कॉमेडी किंग के बचपन के दोस्त को शो में चंदू चायवाले का किरदार दिया गया। चंदन लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे थे।

78

बता दें कपिल और चंदन तब से साथ है जब से कपिल स्ट्रगल कर रहे थे और दोनों ने साथ में अमृतसर शहर से अपना सफर शुरू किया था।

88

कपिल और चंदन लॉफ्टर चैलेंच में भी साथ नजर आए थे। द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के सीजन 3 में दूसरा स्थान मिला था। हालांकि, जिस दौरान कपिल का झगड़ा उनके कुछ को -स्टार के साथ चल रहा ता उस दौरना चंदन भी शो से गायब हुए थे। लेकिन कुछ दिनों के बाद वापसी करके चंदन ने साबित कर दिया था कि वो सच्चे दोस्त हैं।

Recommended Stories