The Kapil Sharma Show: मारपीट से लेकर बैन लगने तक, जानें कब-कब और क्यों छोड़ा इन 8 कॉमेडियन ने शो

Published : Aug 24, 2022, 07:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) एक बार फिर अपने शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के नए सीजन के साथ टीवी पर लौट रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस नए सीजन में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। साथ ही यह भी कहा जा रहा है न्यू सीजन में कुछ न्यू फेस भी नजर आएंगे। फैन्स जहां दोबारा शो शुरू होने को लेकर काफी उत्साहित है वहीं, इस बात से दुखी भी है कि इस बार शो में अलग-अलग फिल्म स्टार्स की नकल उतारने वाले कृष्णा अभिषेक  (Krushna Abhishek) नजर नहीं आएंगे। कहा जा रहा है कि कृष्णा शो के एग्रीमेंट को लेकर खुश नहीं थे और वह अपनी फीस में बढ़ोत्तरी करना चाहते थे, लेकिन शायद बात नहीं बनी। इसी वजह से उन्होंने शो को छोड़ दिया। वैसे, कृष्णा ऐसे पहले कॉमेडियन नहीं है जो कपिल शर्मा के शो को क्विट कर रहा है, इससे पहले भी कई स्टार्स शो छोड़कर जा चुके है। नीचे पढ़ें किसी ने झगड़ा तो किसी ने बैन तो किसी फीस की वजह से छोड़ा द कपिल शर्मा शो...

PREV
18
The Kapil Sharma Show: मारपीट से लेकर बैन लगने तक, जानें कब-कब और क्यों छोड़ा इन 8 कॉमेडियन ने शो

सबसे पहले बात करते है सुनील ग्रोवर की। सुनील द कपिल शर्मा शो का खास हिस्सा रहे है। लेकिन कपिल के साथ हुई जबरदस्त लड़ाई की वजह से उन्होंने शो में काम करने से मना कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल में नशो की हालत में सुनील को थप्पड़ मार दिया था और इस अपमान के बाद वे दोबारा शो में कभी नजर नहीं आए। शो में  वह गुत्थी और डॉ. मशहूर गुलाटी का रोल निभाते थे।

28

अली असगर ने शो में कभी दादी तो कभी नानी का किरदार निभाया। लेकिन 2017 में उन्होंने शो छोड़ दिया। अली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो में नानी का रोल करते -करते वे काफी बोर हो गए थे। साथ ही इसमें कुछ नया करने को नहीं बचा था। मेकर्स से भी रोल चेंज करने की बात लेकिन ऐसा कुछ हो नहीं पाया और आखिरकार शो छोड़ना पड़ा। 

38

द कपिल शर्मा में इस बार भारती सिंह में नजर नहीं आएंगी। हाल ही में भारती सिंह ने कहा कि वे शो में रेग्युलर दिखाई नहीं देगी क्योंकि वह छोटा सा ब्रेक ले रही है। हालांकि, उन्होंने कहा वह बीच-बीच नजर आती रहेगी। फिलहाल वे सारेगामा सिंगिंग शो होस्ट कर रही है।

48

सुगंधा मिश्रा ने शो टीचर विद्यावती का किरदार निभाया था। फिर शो में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का विवाद हुआ और शो बंद हो गया। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब शो दोबारा शुरू हुआ तो इसके फॉर्मेट में काफी बदलाव किए और उन्हें कभी कॉल नहीं किया गया। 

58

बात उपासना सिंह की करें तो शो में उन्होंने कपिल शर्मा की पिंकी बुआ का किरदार निभाया और इससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी भी मिली। लेकिन फिर उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया। उपासना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे शो में एन्जॉय कर नहीं पा रही थी। अपने किरदार से वे संतुष्ट नहीं थी। 

68

नवजोत सिंह सिद्धू शो में चीफ गेस्ट की चेयर पर बैठे नजर आते थे। लेकिन उन्होंने एक ऐसा राजनीतिक कमेंट दे डाला था, जिससे उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा। अब उनकी कुर्सी पर अर्चना पूरन सिंह बैठती है।

78

पाकिस्तानी कॉमेडियन नसीम विक्की भी द कपिल शर्मा शो के शुरुआती दिनों का हिस्सा रहे है। वे करीब 6 साल शो का हिस्सा रहे। फिर पाकिस्तानी कलाकारों को देश में बैन कर दिया गया और नसीम को शो छोड़ना पड़ा। 

88

पाकिस्तानी कॉमेडियन शकील सिद्दीकी के जोक्स और कॉमिक टाइमिंग गजब की थी। लेकिन पाकिस्तानी आर्टिस्ट को उन्हें भी नुकसान उठाना पड़ा। उनपर भी बैन लगा दिया गया और उन्हें शो छोड़कर जाना पड़ा। 

 

ये भी पढ़ें
माथा भन्ना जाएगा कपिल शर्मा की प्रॉपर्टी जान, 15 साल में ऐसे खड़ी की कॉमेडियन ने अपनी मिलकियत

10 PHOTOS में देखें कैसी हाई-फाई लाइफ जीती थी सोनाली फोगाट, ब्यूटी और स्टाइल के दीवाने थे सभी 

कपिल शर्मा का न्यू लुक देख चौंके फैन्स, पर इस हरकत के कारण हुए ट्रोल, एक बोला- रणवीर की सस्ती कॉपी

70 के दशक की 6 एक्ट्रेस की दर्दनाक कहानी, 2 की पति ने की खूब पिटाई, 1 की बर्बादी जान उड़ जाएंगे होश

अरबपति बिजनेसमैन की पोती है चिरंजीवी की बहू, फैमिली में हैं इतने मेंबर्स, कौन क्या करता है जानें

कौन हैं बिना मर्द सुहागन बनने वाली कनिष्का सोनी? सिंदूर-मंगलसूत्र में दिखीं तो सवालों में घिर गईं

Recommended Stories