- Home
- Entertainment
- TV
- कौन हैं बिना मर्द सुहागन बनने वाली कनिष्का सोनी? सिंदूर-मंगलसूत्र में दिखीं तो सवालों में घिर गईं
कौन हैं बिना मर्द सुहागन बनने वाली कनिष्का सोनी? सिंदूर-मंगलसूत्र में दिखीं तो सवालों में घिर गईं
एंटरटेनमेंट डेस्क. देवों के देव महादेव, पवित्र रिश्ता, बेगुसराय और महाभारत जैसे टीवी सीरियलों में नजर आने वाली 24 साल की कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने खुद से ही शादी कर ली है। शादी करने के बाद कनिष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह मांग में सिंदूर और गले में मंगलसत्र पहने नजर आ रही है। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुई तो उन्हें लोगों के तरह-तरह के सवालों के जवाब देने पड़ रहे है। आपको बता दें कि कनिष्का ने यह कहकर खुद से शादी की थी कि उन्हें अपनी जिंदगी में किसी मर्द की जरूरत नहीं है। वे खुद से बहुत ज्यादा प्यार करती है। नीचे पढें आखिर कौन है कनिष्का सोनी और लोग उनको बिना मर्द के शादी किए सुहागन देखकर किस तरह के सवाल पूछ रहे है...

करीब 5 दिन पहने कनिष्का सोनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो फोटोज, जिसमें वे सुहागन नजर आ रही थी शेयर कर दावा किया था कि उन्होंने खुद से शादी कर ली है। बिना किसी आदमी के साथ शादी किए कनिष्का की फोटोज देख लोग तरह-तरह के सवाल करने लगे।
एक ने कनिष्का सोनी की फोटोज पर भड़ास निकालते हुए लिखा था- पगला गए है, न्यू ट्रेंड निकालते पिर रहे है। एक शख्स ने सलाह देते हुए लिखा- क्या फायदा है खुद से शादी करने का, सिंगल ही रहो पब्लिसिटी के लिए क्यों मरवां रहे हो अपने आप को।
एक ने ज्ञान बांटते हुए लिखा- एक स्त्री और पुरुष कभी भी किसी दूसरे के बिना पूर्ण नहीं हो सकता। जैसे भगवान ब्रह्मा जी के साथ मां सरस्वती जी, भगवान विष्णु जी के साथ मां लक्ष्मी जी और भगवान शिव जी के साथ माता पार्वती।
एक शख्स ने लिखा- मेरी पर्सनल राय है कि अगर ऐसा ही चलता रहा महिलाएं वैज्ञानिकों और आधुनिक तकनीकों पर आधारित रहीं तो आगे चलकर बलत्कार जैसे घिनौने अपराध बढ़ेंगे। वहीं, कुछ ने सेक्स को लेकर भी सवाल किए।
एक ने मजे लेते हुए पूछा- तो आप हनीमून पर किसके साथ जाओगी। एक बोला- शादी तो तुम करोंगी बस फेमस होने के लिए ऐसा कर रही हो। एक ने गुस्सा निकालते हुए कहा- अब आपसे कुछ लड़कियां और प्रेरित होंगी और वो भी आत्मविवाह करेंगी। ऐसे में लड़के कहां जाएंगे?
बता दें कि मुंबई की रहने वाली कनिष्का सोनी एक्ट्रेस के साथ-साथ एक मॉडल भी है। उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से फाइनेंस में एमबीए किया है। पढ़ाई के दौरान उनका सिलेक्शन रियलिटी शो बाथरूम सिंगर के लिए हुआ था। उन्हें सिंगिंग का शुरू से शौक रहा है और एक्टिंग फील्ड में जाने के लिए वह काफी एक्साइटेड रही है।
वैसे, तो कनिष्का सोनी ने टीवी सीरियल दीया और बाती हम से डेब्यू किया था, लेकिन इससे पहले वह फीयर फैक्टर, राखी का स्वयंवर, जमुनिया जैसे शोज में बतौर गेस्ट शामिल हुई थी।
कनिष्का सोनी ने एक से बढ़कर एक टीवी सीरियलों में काम किया और घर-घर में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने बाल वीर, निहारिका, गुमराह, दो दिल एक जान, तुम ऐसे ही रहना, फिरंगी बहू, सीआईडी, क्राइम पेट्रोल, महाभारत, सावधान इंडिया, कुल्फी कुमार बाजेवाला, देवी आदि पराशक्ति जैसी सीरियलों में काम किया है।
ये भी पढ़ें
लाल सिंह चड्ढा-रक्षा बंधन का निकला दम, साउथ की इन दो छोटी फिल्मों फिर लूट लिया बॉक्स ऑफिस
Cutputlli से पहले अक्षय कुमार ने की साउथ की इन 8 हिट फिल्मों की रीमेक, सिर्फ इतनी ही दिखा पाईं कमाल
ऑनस्क्रीन देवर भाभी 20 साल से रह रहे साथ, इस वजह से अभी तक नहीं की TV कपल ने शादी
बिना ब्रा के सड़कों पर घूमती दिखीं पूनम पांडे, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स, एक बोला-आ गई मर्दाना औरत
Sexy Photos: खुशी कपूर की हॉटनेस ने इंटरनेट पर लगाई आग, बहन का बोल्ड लुक देख उड़े जाह्नवी के होश
कौन सा है वो अखिरी दांव जिससे आमिर खान बचा सकते है Laal Singh Chaddha, लागत वसूलने चल सकते है ये चाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।