- Home
- Entertainment
- TV
- ऑनस्क्रीन देवर भाभी 20 साल से रह रहे साथ, इस वजह से अभी तक नहीं की TV कपल ने शादी
ऑनस्क्रीन देवर भाभी 20 साल से रह रहे साथ, इस वजह से अभी तक नहीं की TV कपल ने शादी
एंटरटेनमेंट डेस्क. वैसे तो लिव इन रिलेशनशिप का फंडा पुराना है लेकिन टीवी का एक ऐसा कपल है जो करीब 20 साल से शादी किए बिना लिव-इन में रह रहा है। इतना ही नहीं न तो इनका शादी का प्लान और न ही बच्चे पैदा करने का इरादा। यह कपल है अश्लेषा सावंत (Ashlesha Savant) और संदीप बसवाना (Sandeep Baswana)। बता दें कि एक टीवी सीरियल में दोनों ने साथ किया था और पर्दे पर दोनों देवर-भाभी का किरदार निभाया था। संदीप और अश्लेषा ने क्योंकि... सास भी कभी बहू थी सीरियल में साथ काम किया था। इस सीरियल में दोनों का किरदार देवर-भाभी का था। सीरियल के सेट पर पहले दोनों में दोस्ती हुई, फिर प्यार हुआ और तभी से दोनों बिना शादी के साथ रह रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कपल ने बताया कि बिना शादी के ही खुश है और आगे भी उनका शादी का कोई प्लान नहीं है। नीचे पढ़ें कैसे बिना शादी के ही खुद को पति-पत्नी मानते है संदीप बसवाना और अश्लेषा सावंत...
- FB
- TW
- Linkdin
)
आपको बता दें कि संदीप बसवाना की पहली मुलाकात अश्लेषा सावंत से कमल सीरियल के सेट पर हुई थी। लेकिन प्यार एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू के सेट पर हुआ था। सीरियल में अश्लेषा ने तिशा मेहता वीरानी का रोल प्ले किया था और संदीप ने साहिल वीरानी का।
हाल ही में दिए इंटरव्यू में संदीप बसवाना ने बताया- हम 20 साल से साथ रह रहे है। हमने शादी नहीं की लेकिन हमारे बीच पति-पत्नी जैसा ही रिश्ता है बल्कि इससे भी बढ़कर है।
प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर बात करते हुए संदीप बसवाना ने कहा- चूंकि हम एक जैसे प्रोफेशन से बिलॉन्ग करते है तो एक-दूसरे को अच्छे से समझते है। साथ ही एक-दूसरे की जरूरत का भी ध्यान रखते है।
प्यार पर बात करते हुए संदीप बसवाना ने कहा कि हमने एक-दूसरे से वादा किया है कि हम जब तक है तब तक हम एक-दूसरे के साथ रहेंगे। हमारा एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान ऐसे ही बना रहेगा।
संदीप बनवाना ने कहा- मैं शादी के खिलाफ हूं। मेरा मानना है कि दो लोगों को जिंदगी में एक साथ तभी तक रहना चाहिए जब तक वापस में प्यार हो और अगर प्यार खत्म हो जाए तो फिर साथ रहने का कोई सेंस ही नहीं रहता है।
फैमिली प्लानिंग पर बात करते हुए संदीप ने कहा- जनसंख्या बहुत ज्यादा बढ़ रही है, दुनिया में वैसे ही इतने बच्चे है, ऐसे में हमें भी इसके बारे में सोचना चाहिए। और यहीं वजह है कि हम कोई बच्चा नहीं चाहते।
टीवी पर संदीप बसवाना आखिरी बार विष या अमृत: सितारा सीरियल में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने हाल ही कॉमेडी फिल्म हरियाणा भी डायरेक्ट की, इस फिल्म में अश्लेषा सावंत भी नजर आईं थी। वहीं, अश्लेषा फिलहाल पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा में नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें
बिना ब्रा के सड़कों पर घूमती दिखीं पूनम पांडे, लोगों ने किए भद्दे कमेंट्स, एक बोला-आ गई मर्दाना औरत
Cutputlli से पहले अक्षय कुमार ने की साउथ की इन 8 हिट फिल्मों की रीमेक, सिर्फ इतनी ही दिखा पाईं कमाल
Sexy Photos: खुशी कपूर की हॉटनेस ने इंटरनेट पर लगाई आग, बहन का बोल्ड लुक देख उड़े जाह्नवी के होश
कौन सा है वो अखिरी दांव जिससे आमिर खान बचा सकते है Laal Singh Chaddha, लागत वसूलने चल सकते है ये चाल
कोख में खोया बॉलीवुड की इन 8 एक्ट्रेस ने अपना बच्चा, एक की तो 14 बार फेल हुई प्रेग्नेंसी
10 साल में अक्षय कुमार ने तीनों खान के स्टारडम पर लगाया ब्रेक, अब खुद की लाज बचाना हो रहा मुश्किल