TRP: क्या मिथुन चक्रवर्ती की बहू के शो Anupamaa की छीन जाएगी गद्दी, इसलिए 2 सीरियल निकल सकते है आगे

Published : Apr 08, 2021, 05:25 PM IST

मुंबई. साल 2021 के 13वें हफ्ते ने सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के मेकर्स को बड़ा धक्का दिया है। इस सीरियल को लगातार इमली (Imlie) और ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) से खतरा नजर आ रहा है। दोनों ही सीरियल्स रेटिंग्स के मामले में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं। इस हफ्ते भी इन दोनों सीरियल्स की रेटिंग्स में काफी उछाल देखने को मिला है। हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी शो अनुपमा पहले नम्बर पर है। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया (Broadcast Audience Research Council) ने अपनी टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। लेटेस्ट ट्रैक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वैसे, रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली को कोरोना हो गया है वे इन दिनों होम क्वारंटाइन में है। इसकी वजह से मेकर्स को कहानी में थोड़ा बदलाव करना पड़ा है। अब देखना यह है कि आने वाला एपिसोड दर्शकों द्वारा कितना पंसद किया जाएगा।  

PREV
15
TRP: क्या मिथुन चक्रवर्ती की बहू के शो Anupamaa की छीन जाएगी गद्दी, इसलिए 2 सीरियल निकल सकते है आगे

शो अनुपमा के लेटेस्ट ट्रैक में काव्या याना मदालसा शर्मा (Madalasa Sharma) वनराज शाह यानी (Sudhanshu Pandey) और अनुपमा यानी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को अलग करने के लिए अपना  दांव लगा रही है, लेकिन उसका हर प्लान फेल ही हो रहा है। 

25

सुंबुल तौकीर खान और गश्मीर महाजनी स्टारर सीरियल इमली को काफी लंबे समय बाद दूसरा स्थान मिला है। इस समय सीरियल की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आया है। मालिनी को अब शक होने लगा है कि आदित्य और इमली के बीच कुछ ना कुछ जरूर चल रहा है।
 

35

सीरियल साथ निभाना साथिया 2 में कनक और राधिका लगातार गहना पर वार कर रही है। जल्द ही राधिका, गहना के जन्मदिन से पहले बड़ा बवाल करने वाली है। इस शो के लेटेस्ट ट्रैक को दर्शक बहुत ही पसंद कर रहे हैं। इस हफ्ते ये सीरियल तीसरे नंबर पर है।

45

टीवी शो गुम है किसी के प्यार में के मेकर्स एक ही ट्रैक को लंबे समय से खींच रहे हैं, जिसकी वजह से इस सीरियल की रेटिंग्स पर असर पड़ा है। टीआरपी लिस्ट में यह शो इस बार चौथे नंबर पर है। सीरियल में सई और विराट की केमेस्ट्री काफी पसंद की जा रही है।

55

मोहसिन खान और शिवांगी जोशी का मोस्ट पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग्स में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। इस हफ्ते ये सीरियल 5वें नंबर पर है। जल्द ही इस सीरियल में करण कुंद्रा की एंट्री होने वाली है, जिसके बाद इसकी रेटिंग्स को फायदा मिल सकता है।

Recommended Stories