Tunisha Sharma funeral:एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में फूट-फूट कर रोई मां, बेहोश हुईं तो लोगों ने संभाला

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी इंडस्ट्री की उभरती हुई अदाकारा तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की ख़ुदकुशी से हर कोई स्तब्ध है। सबके मन में यही सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' (Ali Baba-Dastaan-E-Kabul) की इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने महज 20 साल की उम्र में जिंदगी ख़त्म कर ली है। मौत के तीन दिन बाद मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया। इस मौके पर टीवी जगत की कुछ हस्तियों के साथ-साथ उनके बॉयफ्रेंड रहे शीजान खान (Sheezan Khan) का परिवार भी वहां मौजूद था। रिपोर्ट्स की मानें तो तुनिशा को अंतिम विदाई देते वक्त उनकी मां फूट-फूटकर रोईं। नीचे की स्लाइड्स में देखिए तुनिशा शर्मा के अंतिम संस्कार की तस्वीरें...

Gagan Gurjar | Published : Dec 27, 2022 11:31 AM IST / Updated: Dec 27 2022, 09:15 PM IST
19
Tunisha Sharma funeral:एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार में फूट-फूट कर रोई मां, बेहोश हुईं तो लोगों ने संभाला

तुनिशा शर्मा ने शनिवार (24 दिसंबर) को पॉपुलर फंतासी शो 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। तीन दिन से उनके परिजन उनकी बॉडी का इंतजार कर रहे थे।

29

मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन की ओर से तुनिशा की डेड बॉडी उनके फैमिली मेंबर्स को सौंपी गई, जिसके बाद मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

39

बेटी को अंतिम विदाई देते वक्त तुनिशा शर्मा की मां वनिता शर्मा का बेहद बुरा हाल था। एकबारगी वे बेहोश होकर गिर पड़ीं। इस दौरान लोगों को उन्हें संभालना पड़ा।

49

तुनिशा को अंतिम विदाई देने ना केवल उनके रिलेटिव्स, पड़ोसी और दोस्त शामिल हुए थे, बल्कि टीवी जगत की कई हस्तियों ने भी उनके घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

59

तुनिशा को अंतिम विदाई के लिए तैयार की गई एम्बुलेंस जब उनके इलाके की गलियों से होते हुए श्मशान घाट तक पहुंचीं तो उसे देखने वाले हर शख्स की पलकें भीग गईं।

69

तुनिशा के एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान की मां और बहनों (फलक नाज और शफक नाज) ने श्मशान घाट पहुंचकर एक्ट्रेस को अंतिम विदाई दी। इस दौरान उनकी आंखें नम थीं।

79

तुनिशा की मौत के बाद उनके बॉयफ्रेंड रहे शीजान खान को मुंबई पुलिस ने ख़ुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें 28 दिसंबर तक की कस्टडी में भेजा गया है। तुनिशा की मां ने उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शादी का झांसा देकर उनकी बेटी का इस्तेमाल किया और फिर उन्हें छोड़ दिया।

89

तुनिशा शर्मा का जन्म 2 जनवरी 2002 को चंडीगढ़ में हुआ था। वे उस वक्त सिर्फ 13 साल की थीं, जब उन्होंने टीवी पर पहला शो 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' किया था। इस शो में उन्होंने चांद कंवर का किरदार निभाया था।

99
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos