क्या तुनिशा शर्मा का धर्म बदलवाना चाहते थे शीजान खान? क्यों एक्ट्रेस कुछ दिन पहले भी देना चाहती थी जान

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा (Tunisha Sharma) की ख़ुदकुशी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, एक्ट्रेस ने पहले भी सुसाइड करने की कोशिश की थी, लेकिन तब उनके बॉयफ्रेंड रहे शीजान मोहम्मद खान (Sheezan Mohammad Khan) ने उन्हें बचा लिया था। 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल'(Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) में लीड रोल निभाने वाले शीजान पुलिस कस्टडी में हैं और कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं। उन्होंने यहां तक भी स्वीकार किया है को उन्होंने तुनिशा से ब्रेकअप उनके अलग धर्म होने और उनकी उम्र में 8 साल का फर्क होने की वजह से किया था। इस बीच सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या शीजान तुनिशा का धर्म बदलवाना चाहते थे? आइए आपको बताते हैं पुलिस कस्टडी में शीजान द्वारा किए गए कुछ चौंकाने वाले खुलासों के बारे में...

Gagan Gurjar | Published : Dec 26, 2022 1:57 PM
18
क्या तुनिशा शर्मा का धर्म बदलवाना चाहते थे शीजान खान? क्यों एक्ट्रेस कुछ दिन पहले भी देना चाहती थी जान

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, शीजान मोहम्मद खान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि तुनिषा ने कुछ दिनों पहले भी ख़ुदकुशी की कोशिश की थी और तब उन्होंने उन्हें बचा लिया था। शीजान के मुताबिक़, उन्होंने इस घटना के बारे में तुनिशा की मां को बताया था और उन्हें उनका ख्याल रखने के लिए कहा था। पुलिस अब शीजान के इस बयान की जांच कर रही है।

28

पुलिस ने यह खुलासा किया कि ख़ुदकुशी से कुछ मिनट पहले तुनिशा ने शीजान के साथ मेकअप रूम में बैठकर लंच भी किया था।

38

पूछताछ में शीजान ने कबूल किया कि वे तुनिशा के साथ रिलेशनशिप में थे।  लेकिन उनके धर्म अलग थे और उनकी उम्र में भी काफी अंतर था। इसलिए उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर लिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि कहीं शीजान ने तुनिशा पर धर्म परिवर्तन का दबाव तो नहीं बनाया था।

48

शीजान ने यह भी बताया कि अलग धर्म और उम्र में अंतर होने की वजह से उन्होंने तुनिशा से शादी करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नवम्बर में उनका ब्रेकअप हो गया था।  हालांकि, वे सेट पर एक-दूसरे के साथ काम करते रहे।

58

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को अपने शो 'अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल' के सेट पर शीजान खान के मेकअप रूम के बाथरूम में जाकर ख़ुदकुशी कर ली थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दम घुटने से उनकी मौत की वजह सामने आई है।

68

तुनिशा की मौत के बाद उनकी मां ने शीजान को उन्हें ख़ुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि तुनिशा शीजान के साथ रिलेशनशिप में थीं और जब उन्होंने उनसे शादी करने से मना कर दिया तो वे डिप्रेशन में चली गईं और उन्होंने ख़ुदकुशी जैसा घातक कदम उठा लिया।

78

इधर, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और भाजपा नेता गिरीश महाजन ने दावा किया है कि यह मामला लव जिहाद का है। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार लव जिहाद को रोकने के लिए सख्त क़ानून ला रही है।

88

बकौल महाजन, "यह लव जिहाद का मामला है और पुलिस जांच कर रही है। हम देख रहे हैं कि इस तरह के केस दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। हम ऐसे मामले रोकने के लिए सख्त क़ानून ला रहे हैं।"  हालांकि, पुलिस ने तुनिशा मामले में लव जिहाद के एंगल से इनकार किया है।

और पढ़ें...

'पठान' का ट्रेलर रिलीज क्यों नहीं कर रहे शाहरुख़ खान? 'बेशरम रंग' विवाद के बीच आया SRK का जवाब

SHOCKING: 'अली बाबा' की हीरोइन समेत इन 10 एक्ट्रेस ने 2022 में किया सुसाइड, 9 की उम्र 30 से कम थी

रणवीर सिंह की 'सर्कस' का बेहद बुरा हाल, 3 दिन में टॉप 5 फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन के बराबर भी नहीं कमा सकी

मौत से 10 दिन पहले ऐसी हो गई थी 'अली बाबा' की एक्ट्रेस की हालत, घबराते हुए मां को बताई थी यह बात

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos