Published : Aug 31, 2020, 01:36 PM ISTUpdated : Sep 01, 2020, 10:44 AM IST
मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो एफआईआर में पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाने वाले आमिर अली ने पहली बार अपनी बेटी की फोटो शेयर की है। 30 अगस्त को उनकी बेटी सालभर की हुई है। बेटी आयरा के एक साल पूरे होने पर उन्होंने बेटी को गोद में लेकर लाड करते हुए फोटो शेयर की। पापा की गोद में आयरा भी बेहद खुश नजर आई। आमिर की बेटी बेहद क्यूट है। जैसे ही आमिर ने बेटी की फोटो शेयर फैन्स के साथ ही टीवी सेलेब्स ने भी उन्हें बधाइयां देना सुरू कर दिया।
आमिर ने फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- 'तब तक नहीं जानता था कि परियां कैसी दिखती हैं, जब तक कि एक साल पहले अपनी बेटी को नहीं देखा.. जन्नत से मेरी नन्ही परी धरती पर आई। पहली नजर के प्यार में तब तक यकीन नहीं करता था, जब तक कि तुम्हें नहीं देख लिया।
27
उन्होंने आगे लिखा- एक साल में बहुत कुछ हुआ है। मेरी छोटी सा जान मुझे मजबूत रखती है और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। मेरा प्यार, मेरी जान आयरा अली 30 अगस्त को 1 साल की हो गई।
37
आमिर की बेटी को कई सेलेब्स ने बर्थडे विश किया। मौनी रॉय ने बधाई दी और अपना प्यार और आशीर्वाद दिया। कोरियोग्राफर और फिल्मकार रेमो डिसूजा ने नन्ही परी को ढेर सारा प्यार दिया। अर्जुन बिजलानी ने लिखा- भगवान उस पर आशीर्वाद बनाए रखें।
47
कुछ महीने पहले ही ये बात सामने आई थी कि आमिर अली और संजीदा शेख सेरोगेसी के जरिए माता-पिता बने है लेकिन इस खबर पर दोनों ने चुप्पी ही साधे रखी थी। खैर अब आमिर अली ने इस खबर पर मुहर लगा दी है।
57
बता दें कि कुछ महीने पहले ये खबर तेजी से वायरल हुई थी कि संजीदा शेख पति आमिर का घर छोड़कर अपने मम्मी के घर रहने चले गई है।
67
हालांकि, उन्होंने ये कदम क्यों उठाया जिसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। इतना ही नहीं आमिर ने भी इस बारे में अपना कोई रिएक्शन नहीं दिया।
77
पत्नी के घर से जाने के बाद आमिर बेटी को अकेले ही पाल रहे हैं।