शादी के 7 साल बाद 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस बनी मां, दिया बेटे को जन्म, दिखाई पहली झलक

Published : Feb 10, 2021, 10:21 AM IST

मुंबई. 'ये है मोहब्बतें' और 'नागिन' जैसे टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी मां बन चुकी हैं। बीती रात 9 फरवरी को उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस के बेटे के पहली झलक अब सामने आई है। अनीता और उनके हसबैंड रोहित रेड्डी अपने घर आए इस नन्हे मेहमान को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल के अंदर की तस्वीर छाई हुई है, जिसमें एक्ट्रेस और उनके हसबैंड के चेहरे की स्माइल बता रही है कि दोनों की खुशी की ठिकाना नहीं है। 

PREV
17
शादी के 7 साल बाद 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस बनी मां, दिया बेटे को जन्म, दिखाई पहली झलक

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में एक झलक उनके बच्चे की भी नजर आ रही है, जो जन्म के ठीक बाद की दिख रही है। बच्चे की झलक फोटो में दिख रहे फोन की स्क्रीन पर दिख रही है, जिसमें वो जन्म के बाद बिना कपड़ों के नजर आ रहा है।

27

फैन्स अनीता हसनंदानी और रोहित के इस बच्चे के लिए खूब प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि शादी के करीब 7 साल बाद दोनों अब पैरंट बने हैं।
 

37

डिलीवरी से ठीक पहले रोहित ने अनीता के साथ फोटोशूट की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह उनके गालों पर किस करते दिख रहे थे।
 

47

अनीता अपनी पूरी प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहीं और फैंस के साथ कनेक्ट रहकर खुद से जुड़े अपडेट शेयर करती रही थीं। इसके अलावा उन्होंने कई फोटोशूट भी कराए थे। 
 

57

बहरहाल, अगर अनीता की लव लाइफ की बात की जाए तो उनकी और रोहित रेड्डी की पहली मुलाकात जिम में हुई थी। दरसअल, दोनों एक ही जिम में वर्कआउट के लिए जाते थे। अनीता पहली बार उनसे यहीं मिली थीं। दोनों की दोस्ती हुई और कपल ने साथ में पब पार्टीज में जाना शुरू कर दिया।
 

67

कुछ समय के बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अनीता ने 14 अक्टूबर 2013 को अपने तेलुगु ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली। रोहित रेड्डी बिजनेसमैन हैं। अनीता और रोहित की जोड़ी टीवी वर्ल्ड में काफी फेमस है। दोनों ने नच बलिए के पिछले सीजन में पार्टिसिपेट किया था।
 

77

बता दें कि अनीता 39 साल की हैं। उन्होंने अब तक कई टीवी सीरियल्स में काम किया है और अपनी अलग पहचान बनाई है। अनीता ‘कभी सौतन कभी सहेली’, ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘नागिन 3’, 'काव्यांजलि', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसम से', 'ये है मोहब्बतें' जैसी टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं।
 

Recommended Stories