सिर्फ एक सीरियल में काम करने वाली हिना खान रहती है इतने आलीशान घर में, अंदर से दिखता है ऐसा, PHOTOS

Published : Oct 01, 2020, 07:52 PM ISTUpdated : Oct 06, 2020, 10:48 AM IST

मुंबई. टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है (yeh rishta kya kehlata hai) में अक्षरा का किरदार निभाकर फेमस हुई हिना खान (hina khan) 33 साल की हो गई है। उनका जन्म 2 अक्टूबर, 1987 को श्रीनगर में हुआ था। वैसे तो हिना ने एक ही सीरियल में काम किया है और वो है ये रिश्ता क्या कहलाता है। इसके अलावा उन्होंने ज्यादातर सीरियलों में कैमियो ही किया है। हालांकि, सिर्फ एक सीरियल में काम करने के बाद भी हिना की पॉपुलरैलिटी किसी भी अन्य एक्ट्रेस से कम नहीं है। बता दें कि उनका मुंबई में आलीशान फ्लैट है, जिसमें वह अपने पेरेंट्स और फैमिली के साथ रहती है। हिना इन दिनों अपने ही सीरियल के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर रॉकी जायसवाल को डेट कर रही है। आइए, देखते है हिना के घर की इनसाइड फोटोज...

PREV
111
सिर्फ एक सीरियल में काम करने वाली हिना खान रहती है इतने आलीशान घर में, अंदर से दिखता है ऐसा, PHOTOS

हिना का फ्लैट काफी बड़ा है। उनके फ्लैट में स्‍पेस के सा-साथ संदरता भी बिखरी हुई है। वे अपने इंस्‍टाग्राम पर अक्‍सर फोटोज शेयर करती हैं।

211

उनके बेडरूम की वॉल ग्रे कलर की है और उस पर फॉल्‍वर प्रिंट वाला वॉलपेपर लगा हुआ है। इसके साथ ही बेडरूम का फर्नीचर ब्‍लू कलर का है और यह उनके बेडरूम को बहुत ही सोवर लुक देता है। 

311

हिना के घर के लिविंग एरिया को कई हिस्‍सों में बांटा गया है। एक हिस्‍से में हिना को मिले कई अवॉर्ड्स देखे जा सकते है तो एक हिस्‍से में उनका रस्‍ट कलर की फर्नीश और वुडन वॉल। 

411

इस एरिया में ओपन किचन और डाइनिंग एरिया भी बना हुआ है, जिसमें ब्‍लू कलर की चेयर रखी हुई हैं। अपने घर की वॉल्‍स पर अच्‍छा खास ध्‍यान दिया है।

511

हिना के घर में एक रूम की वॉल कॉपर कलर की हैं। यह काफी मॉर्डन इं‍टीरियर लुक देती हैं। साथ ही इस रूम की वॉल्‍स में मिरर वर्क भी किया गया है।

611

सीटिंग एरिया में बड़े-बड़े सोफ लगे हैं। इसके अलावा अन्य रूम्स का इंटीरियर भी बेहतरीन है।

711

बता दें कि हिना और रॉकी एक-दूसरे को लंबे टाइम से डेट कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे को लेकर काफी पजेसिव भी हैं।

811

दोनों की पहली मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (2009) के सेट पर हुई थी। हिना ने इस शो में लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया था, वहीं रॉकी इस शो के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।

911

बता दें, हिना मुस्लिम धर्म से हैं जबकि रॉकी हिन्दू हैं। दोनों जल्द अपने रिश्ते को शादी के लेवल पर ले जाने का प्लान बना रहे हैं। खबर है कि दोनों ने सगाई भी कर ली है।

1011

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा वे किसी और शो में नजर नहीं आईं। उन्होंने 'कयामत', 'परफेक्ट ब्राइड', 'चांद छुपा बादल में', 'साथ निभाना साथियां', 'वारिस' जैसे शोज में कैमियो किया था।

1111

2013 में ईस्टर्न आई मैगजीन ने टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वूमन की लिस्ट में हिना का नाम शामिल किया गया था।

Recommended Stories