मुंबई. टीवी सीरीयल 'कसौटी जिंदगी के' की एक्ट्रेस हिना खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होनें इंडस्ट्री में शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पॉपुलैरिटी आज किसी बॉलीवुड एक्ट्रसेस से कम नहीं है। पिछले साल हिना ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कान्स में हिस्सा लिया था। इस इवेंट में जाना और रेड कार्पेट पर चलना किसी भी स्टार के लिए बड़ी बात मानी जाती है, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस के साथ इंडियन डिजाइनर्स का व्यवहार कुछ ठीक नहीं थी।