Published : Aug 29, 2020, 04:03 PM ISTUpdated : Aug 30, 2020, 10:07 AM IST
मुंबई. कोरोना महामारी के बीच बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स तक अपने घरों में गणपति की स्थापना की और बड़े धूमधाम से गणेश चतुर्थीका त्योहार भी मनाया। टीवी के पॉपुलर शो कुमकुम की एक्ट्रेस जूही परमार ने भी अपने घर में इस बार खास अंदाज में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया। सिर्फ इतना ही नहीं बप्पा के विसर्जन से पहले जूही ने अपनी 7 साल की बेटी समायरा के साथ धमाकेदार डांस किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जूही अपनी बेटी के साथ गणपति बप्पा मोरया.. पर डांस कर रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए जूही ने लिखा- 'गणपित विसर्जन से पहले डांस तो बनता है'।