7 साल की बेटी की खुशी की खातिर जमकर नाची टीवी की 'कुमकुम', कुछ इस अंदाज में किया बप्पा को विदा

Published : Aug 29, 2020, 04:03 PM ISTUpdated : Aug 30, 2020, 10:07 AM IST

मुंबई. कोरोना महामारी के बीच बॉलीवुड से लेकर टीवी स्टार्स तक अपने घरों में गणपति की स्थापना की और बड़े धूमधाम से गणेश चतुर्थीका त्योहार भी मनाया। टीवी के पॉपुलर शो कुमकुम की एक्ट्रेस जूही परमार ने भी अपने घर में इस बार खास अंदाज में गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया। सिर्फ इतना ही नहीं बप्पा के विसर्जन से पहले जूही ने अपनी 7 साल की बेटी समायरा के साथ धमाकेदार डांस किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में जूही अपनी बेटी के साथ गणपति बप्पा मोरया.. पर डांस कर रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए जूही ने लिखा- 'गणपित विसर्जन से पहले डांस तो बनता है'।

PREV
18
7 साल की बेटी की खुशी की खातिर जमकर नाची टीवी की 'कुमकुम', कुछ इस अंदाज में किया बप्पा को विदा

बेटी के साथ करते हुए जूही ने साड़ी पहन रखी थी और समायरा ने रेड और व्हाइट कलर का लहंगा पहन रखा था।

28

2002-09 के बीच प्रसारित टीवी शो 'कुमकुम एक प्यारा सा बंधन' के जरिए घर-घर में पहचान बनने वाली जूही ने 2009 में एक्टर सचिन श्रॉफ की शादी की थी। 

38

जूही 'बिग बॉस 5' की विनर भी रही हैं। 8 साल पहले शादी के बंधन में बंधा यह कपल अब तलाक लेकर एक दूसरे से अलग रह रहा है। बेटी की कस्टडी जूही का पास हैं। 

48

बेटी के साथ बप्पा की पूजा करती जूही।

58

जूही ने घर में गणपति की बहुत ही सुंदर झांकी सजाई थी।

68

बप्पा की पूजा करते समय मम्मी जूही के साथ खुश नजर आई समायरा।

78

जूही ने बेटी का हाथ थामकर भगवान गणेश की पूजा करवाई। 

88

परिवारवालों के साथ जूही और समायर।

Recommended Stories