जस्सी जैसी कोई नहीं के बाद मोना राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएगी, क्या हुआ तेरा वादा, प्यार को हो जाने दो , कवच.. काला शक्तियों से जैसी टीवी शो में काम कर चुकी हैं। वे 'झलक दिखला जा' सीजन 1 की विनर रहीं। कई शोज होस्ट करने के साथ वे 3 इडियट्स, उट पतंग, जेड प्लस जैसी फिल्मों से जुड़ चुकी हैं।